मशरूम की खेती करना चाहते हैं तो प्रशिक्षण लेना जरूरी है चलिए आपको बताते हैं कहां पर प्रशिक्षण मिल रहा है और कितना शुल्क लगेगा-
मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षण
मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण देश का कोई भी युवा या युवती लेना चाहते हैं तो उनके लिए अच्छा मौका है। 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक मशरूम उत्पादन तकनीकी पर 6 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है जो कि विश्वविद्यालय में आयोजित होगा। अगर मशरूम की खेती में बिना नुकसान के आगे बढ़ना चाहते हैं अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इस प्रशिक्षण में मशरूम की खेती की पूरी जानकारी ले सकते है।
इन 3 मशरूम की खेती की मिलेगी जानकारी
मशरूम की कई वैरायटी होती है जैसे की बटन, मिल्की और एस्टर आदि तो यहां पर इन तीनों मशरूम की खेती की जानकारी दी जाएगी। 6 दिन के इस प्रशिक्षण में मशरूम उगाने का प्रैक्टिकल भी कराया जाएगा। जिससे अच्छे से जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। मशरूम की खेती यह व्यवसाय करने के लिए यह प्रशिक्षण बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होगा।

कहां होगा प्रशिक्षण और कितना लगेगा शुल्क जानिए
दरअसल, उत्तर प्रदेश के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में मशरूम उत्पादन तकनीकी पर 6 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में आने के लिए पंजीयन करना होगा। जिसके लिए आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना होगा। ₹1000 शुल्क लगेगा। देश के कोई भी युवा और युवती आवेदन करने के लिए 9369060041 एवं 9369060041 पर संपर्क कर सकते हैं। यहां पर आवेदन के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद