इस सब्जी को खरीदने घर तक पहुँच रहे व्यापारी, दिन का कमा रहे है दो गुना पैसा, शुरू कीजिये एक एकड़ में इस फसल की खेती, जाने इस फसल का नाम।
जी नमस्ते दोस्तों भारत में उगाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की सब्जियों में जैसे टमाटर और शिमला मिर्च जैसी कई तरह की सब्जी महत्वपूर्ण स्थान पर है तो गुणवत्ता की दृष्टि से शिमला मिर्च को एक खाद्य पदार्थ भी माना जाता है जो शिमला मिर्च में कई तरह के औषधि गुण पाए जाते हैं जैसे कि शिमला मिर्च में विटामिन ए विटामिन सी पोटेशियम कैल्शियम आयरन और अन्य खनिज पदार्थ पाए जाते हैं जिसकी वजह से शिमला मिर्च की डिमांड बाजार में काफी हद तक बढ़ गई है जैसे कि चाइनीस फूड बनाने में भी शिमला मिर्च का बहुत बड़ा एक रोल होता है और इसके बड़ी कमाई भी की जा सकती अगर शिमला मिर्च की खेती अगर आप करते हैं तो इससे काफी हद तक आप पैसा कमा सकते हैं तो आईए जानते हैं कैसे की जाती है शिमला मिर्च की खेती।
शिमला मिर्च की खेती
शिमला मिर्च की खेती करने के लिए जलवायु और मिट्टी का बहुत ही खास तरीके से ध्यान देना चाहिए तो दिन का तापमान 22 से 28 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए और रात का तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए अगर अधिक तापमान होता है तो फूल गिरने लगते हैं और पनप नहीं पाते हैं। शिमला मिर्च के बीज को अच्छी तरह से तैयार करने के बाद नर्सरी में तैयार हो जाए तो उसके पौधों को खेत में लगा दिया जाता है खेत में लगाने से पहले खेतों की अच्छी तरह से सफाई की जाती है और उसमें कई तरह की खाद डाली जाती है जिस वजह से मिट्टी उपजाऊ बन जाए और अधिक मात्रा में शिमला मिर्च के फल दे। इस सब्जी उगने में अरिबन 1 एक साल का समय लगेगा।
शिमला मिर्च की खेती में कितनी आएगी लागत
शिमला मिर्च की खेती में कितनी आएगी लागत– जैसा की अगर इस सब्ज की खेती कर रहे है तो आपका खर्च मात्र ₹40000 का आएगा आप ₹40000 लगाकर शिमला मिर्च की खेती कर सकते हैं आपको सिर्फ एक बार ₹40000 लगाना है और महीने का कामना है 50 से 60 हजार अगर आप इसकी खेती करते तो आपको बहुत ही जल्दी पैसा ही पैसा आपको देखने को मिलेगा क्योंकि यह फसल एक नगदी फसल है और इस फसल की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है और आपको बता देंगे एक ऐसी फसल है कि व्यापारी भी घर आकर इस सब्जी को खरीदने हैं जिससे आपकी डबल नहीं ट्रिपल कमाई होने वाली है तो शुरू कीजिए इस फसल की खेती को।
शिमला मिर्च से होने वाली कमाई
शिमला मिर्च की कीमत की बात की जाए तो शिमला मिर्च की कीमत बाजार में सिर्फ ₹60 किलो चल रही है तो जिससे एक अंदाजा लगा सकते हैं अगर ₹60 इसकी कीमत चल रही है तो अलग-अलग जगह अगर बचा जाए तो आप अपनी कीमत पर इस शिमला मिर्च को भेज सकते हैं और आप अगर आप एक एकड़ में भी इसकी खेती करते हैं तो आपको काफी अच्छा मुनाफा देखने को मिलेगा एक एकड़ में वैसे तो 200 से 250 पौधे लग जाते हैं जिसमें से आपकी कमाई महीने की 40 से 50 हजार आराम से हो जाएगी और उन पैसों से आप फिर डबल पैसा कमा सकते हैं तो शुरू कीजिए इस फसल की खेती और बन जाए धन्नासेठ।