22 सितंबर से घटी हुई GST दर लागू हो जाएगी, जिससे किसानों को फायदा होगा। कई कृषि उपकरण सस्ते होंगे। तो चलिए, ट्रैक्टर कितना सस्ता होगा, इसके बारे में जानते हैं।
कृषि मंत्री ने ली बैठक
दिवाली से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वादा पूरा करते हुए किसानों को बड़ी सौगात दी है, जिसमें जीएसटी 2.0 का आधिकारिक ऐलान भी किया गया। जीएसटी में जो भी फैसला लिया गया है, वह 22 सितंबर से लागू होगा, जिसमें कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देते हुए, किसानों को राहत देते हुए कई कृषि उपकरणों पर जीएसटी दर में कमी की गई है।
इसके बाद ट्रैक्टर सहित अन्य छोटे-बड़े कृषि यंत्रों में किसानों को 70,000 रुपए से लेकर ₹1,00,000 तक की छूट देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि 19 सितंबर को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बैठक की, जिसमें ट्रैक्टर के दाम कितने घटेंगे, उसकी जानकारी दी गई।
साथ ही, किसानों को सीधा फायदा मिले, इस पर ज़ोर दिया गया। उनका कहना था कि जो भी जीएसटी दर में कमी आई है कृषि उपकरणों पर, तो उसका फायदा किसानों को मिले, ऐसा नहीं कि बीच में ही फायदा गुल हो जाए और किसानों तक न पहुँच पाए।

कृषि मशीनरी निर्माता संगठनों के साथ कृषि मंत्री की बैठक
किसानों के लिए कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनियों के साथ कृषि मंत्री की बैठक हुई, जिसमें आपको बता दें कि ट्रैक्टर एवं मैकेनाइजेशन संगठन, एग्रीकल्चर मशीनरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया कंबाइंड हार्वेस्टर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, और पावर टिलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया जैसे संगठनों के साथ कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक ली और उनसे बातचीत की।
उन्होंने कहा कि जैसे ही 22 सितंबर से नई जीएसटी दर लागू होती है, किसानों को कृषि उपकरण पहले से कम दामों में मिलने चाहिए।
22 सितंबर से सस्ता होगा ट्रैक्टर
ट्रैक्टर खेती का एक प्रमुख उपकरण माना जाता है। इससे किसान खेती के कई काम पूरे करते हैं, लेकिन छोटे किसानों को यह महंगा पड़ता है। लेकिन अब सरकार ने जीएसटी दर में कमी कर दी है, जिससे अधिक से अधिक किसान ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
कृषि मंत्री का कहना था कि उनका संकल्प किसान की आमदनी को बढ़ाना है, उत्पादन बढ़ाना है और उत्पादन की लागत को घटाना है। इसके लिए मशीन जरूरी है, जिसमें ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, थ्रेसर, पावर टिलर जैसे कई कृषि यंत्र किसानों को सस्ते मिलेंगे उन्होंने बताया कि-
- 35 एचपी वाला ट्रैक्टर ₹41,000 सस्ता मिलेगा।
- 45 एचपी वाला ट्रैक्टर ₹45,000 से कम कीमत में मिलेगा।
- 50 एचपी वाले ट्रैक्टर की कीमत में ₹53,000 की कमी देखने को मिलेगी।
- 75 एचपी वाला ट्रैक्टर की कीमत में ₹63,000 की कमी देखने को मिलेगी।
इससे किसानों को बहुत ज़्यादा फायदा होगा।
7 से 13% कृषि उपकरणों की कीमत में कमी
किसानों को राहत देते हुए, कृषि उपकरणों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने कृषि उपकरणों में लगने वाली जीएसटी दर को घटाया है। आपको बता दें कि 12 से 18% लगने वाली जीएसटी दर को अब 5% कर दिया गया है, जिसके बाद किसानों को कृषि उपकरणों की कीमत में 7 से 13 प्रतिशत तक की कमी देखने को मिलेगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद