इतना सस्ता मिल रहा ट्रैक्टर तो दूसरों से किराए में क्यों लेना, ये है 4 ट्रैक्टर 3-5 लाख के बीच की रेंज में, जानिए सस्ते ट्रैक्टरों के नाम और कीमत

इतना सस्ता मिल रहा ट्रैक्टर तो दूसरों से किराए में क्यों लेना, ये है 4 ट्रैक्टर 3-5 लाख के बीच की रेंज में, जानिए सस्ते ट्रैक्टरों के नाम और कीमत। जो है बड़ी-बड़ी कंपनियों के दमदार ट्रैक्टर।

खेती-किसानी के लिए ट्रैक्टर

खेती किसानी के लिए ट्रैक्टर एक बहुत जरूरी कृषि यंत्र बन गया है। बिना ट्रैक्टर के किसानों का काम पूरा ही नहीं किया जा सकता। जिसमें जिन किसानों के पास ट्रैक्टर नहीं है, तो उनका खर्चा बढ़ जाता है और ट्रैक्टर का इस्तेमाल तो वह हर सीजन की खेती में ही करते हैं। इसलिए ज्यादातर किसानों को लगता है कि उनके पास अगर अपना ट्रैक्टर होता है तो इतना खर्चा ही नहीं आता। उससे अन्य किसानों की मदद करके कमाई भी कर सकते हैं।

यानी की ट्रैक्टर किसानों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। ट्रैक्टर से वह अपनी खेती के साथ-साथ आसपास के किसानों की खेती में मदद करके उससे पैसा कमा सकते हैं। इसीलिए आज हम कुछ सस्ते ट्रैक्टरों के बारे में जानेंगे। जिन्हें किसान आसानी से खरीद सकते हैं, तो चलिए ऐसे ट्रैक्टरों के बारे में जानते हैं जिनकी कीमत 3 से 5 लाख के बीच में है।

सस्ते ट्रैक्टरों के नाम और कीमत

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने चार सस्ते ट्रैक्टर।

  • आज के सस्ते ट्रैक्टरों की लिस्ट में हम सबसे पहले महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर की बात करेंगे। जिसमें महिंद्रा युवराज 215 NXT, 15 एचपी वाला ट्रैक्टर आता है। जिसकी कीमत 3,29,600 से लेकर 3,50,200 तक चली जाती है, और इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी की बात करें तो तकरीबन 19 लीटर है, और लिफ्टिंग कैपेसिटी की बात करें तो यह ट्रैक्टर 778 किलोग्राम भार उठाने की क्षमता रखता है। यह कृषि कार्यों के लिए अच्छा है और विश्वसनीय के साथ मजबूत भी है। वही महिंद्रा ट्रैक्टर का ब्रांड ही अपने देश में चलता है। इसलिए इस ट्रैक्टर पर किसान आसानी से भरोसा कर सकते हैं। यह ट्रैक्टर उन किसानों के लिए भी अच्छा है जो की बागवानी करते हैं। क्योंकि यह छोटे आकार का है, जिससे यह छोटे स्थानों में आसानी से घुस जाएगा।
इतना सस्ता मिल रहा ट्रैक्टर तो दूसरों से किराए में क्यों लेना, ये है 4 ट्रैक्टर 3-5 लाख के बीच की रेंज में, जानिए सस्ते ट्रैक्टरों के नाम और कीमत

यह भी पढ़े- किसान भाइयों फ्री मिल रही बिजली, अब फसलों को भरपूर दो पानी, बिजली बिल की चिंता नहीं, जानिये क्या है मुफ्त बिजली योजना

  • आज के दूसरे ट्रैक्टर की बात कर लेते हैं तो वह आयशर 242.25 एचपी वाला ट्रैक्टर। जो की महिंद्रा युवराज 215 से भी अधिक तगड़ा ट्रैक्टर माना जाता है। इसमें 1557 सीसी इंजन की क्षमता मिल रही है। यह एक शक्तिशाली इंजन और हाई रेटेड आरपीएम उत्पन्न करता है। उन किसानों के लिए भी अच्छा है जो कठिन परिस्थितियों में खेती करते हैं। इसकी कीमत 4.71 लाख से लेकर 5.08 लाख तक जाती है। यह ट्रैक्टर प्रीमियम सेगमेंट वाला है।
  • आज के सस्ते ट्रैक्टर की लिस्ट में हमारा तीसरा ट्रैक्टर है महिंद्रा 255 डीआई पावर प्लस है। जिसकी कीमत 4. 38 लाख रुपए से लेकर 4.81 लाख तक रहती है। जिसमें फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 48.6 लीटर मिल रही है, और यह ट्रैक्टर 1220 किलोग्राम तक की लिफ्टिंग कैपेसिटी के साथ मिल रहा है। इसमें ग्राहकों को 8 फॉरवर्ड प्लस दो रिवर्स गियर दिए जा रहे हैं। इस तरह यह भी एक अच्छा ऑप्शन है।
  • आज का आखिरी ट्रैक्टर स्वराज 717, 15 एचपी है। जिसकी कीमत 3.39 लाख से लेकर 3.49 लाख रुपए तक जाती है। इसकी फ्यूल की कैपेसिटी की बात करें तो 23 लीटर मिल रही है, और यह 780 किलोग्राम तक की लिफ्टिंग कैपेसिटी के साथ आता है।

यह भी पढ़े- केमिकल खाद से बीमार हुई मिट्टी में आएगी जान, ये है मिट्टी मरम्मत करने का सही तरीका, जानिये अब तक कितनी खराब हो चुकी मिट्टी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद