ट्रैक्टर से सस्ता पर काम में बराबर देता है टक्कर, 50% सब्सिडी दे रही सरकार, गरीब किसान भी खरीद लेंगे आंख मूंदकर मिनी ट्रैक्टर

ट्रैक्टर नहीं खरीद पा रहे तो चलिए आपको मिनी ट्रैक्टर की जानकारी देते है जिससे किसान जोताई कर सकते है और यह सस्ता भी है ऊपर से सब्सिडी भी मिल रही है-

मिनी ट्रैक्टर किन किसानों के लिए बढ़िया है?

खेती से अछहि फसल लेने के लिए किसान को सबसे पहले खेत की तैयारी बढ़िया से करनी पड़ती है। खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर की जरूरत होती है। ट्रैक्टर सभी किसान नहीं खरीद पाते है ऐसे में मिनी ट्रैक्टर बढ़िया विकल्प पड़ता है। वहीं जिन किसानों के पास खेती के लिए जोत कम है तो वह भी मिनी ट्रैक्टर ले सकते है। एक्सपर्ट कहते है कि मिनी ट्रैक्टर का एवरेज भी बढ़िया होता है। जिससे किसान अच्छे से जुताई कर पाएंगे। इससे भी किसान बड़े ट्रैक्टर के जैसे सारे काम कर सकते है तो चलिए सबसे पहले जानते है इसकी खासियत, कीमत और सरकार से मिली वाली सब्सिडी के बारें में।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: फरवरी में मोगरा में डालें ये FREE की चीज, होली से दिवाली तक फूलों से लदा रहेगा पौधा

मिनी ट्रैक्टर की खासियत

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार मिनी ट्रैक्टर की खासियत जानें-

  • मिनी ट्रैक्टर से किसान खेतों की जुताई, बुआई, रोपण, भूनिर्माण, बाग की खेती और फसलों का परिवहन कर सकते है।
  • मिनी ट्रैक्टर से स्पीड 62 किमी प्रति घंटा तक ही मिलती है और रिवर्स स्पीड की क्षमता 51 किमी प्रति घंटा मिलती है।
  • मिनी ट्रैक्टर से लिफ्टिंग क्षमता 778 किलोग्राम तक मिलती है।
  • मिनी ट्रैक्टर कम तेल खपत करता है।
  • इसमें किसानों को उन्नत फीचर्स मिलता है।
  • मिनी ट्रैक्टर भी बढ़िया मजबूत होता है खेती के सारे काम अच्छे से करता है।

मिनी ट्रैक्टर पर सब्सिडी

अगर किसान यह छोटे अकार का ट्रैक्टर लेना चाहते है तो इसकी कीमत की बात कर लेते है, बता दे कि कई कंपनियों के मिनी ट्रैक्टर उपलब्ध है। जिनकी कीमत 3 लाख रुपए तक पड़ती है। लेकिन कुछ ट्रैक्टर अधिक कीमत वाले भी होते है। लेकिन किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है आपको बता दे कि किसानों की आर्थिक मदद के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है। जिसमें किसानों को मिनी ट्रैक्टर पर 50% तक सब्सिडी मिल रही है। किसान केंद्र सरकार पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के द्वारा 50% सब्सिडी पर ट्रैक्टर खरीद सकते है। इससे कम लागत में खेती हो जायेगी। किसान की आय में बढोत्तरी होगी।

यह भी पढ़े- गेहूं की फसल नुकीले दांतों से बर्बाद कर रहे चूहे? तो करें यह घरेलू उपाय, चूहों की समस्या, 100% करेगा काम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment