सरकार की टॉप-5 योजनाएं! किसानो की हो जाएगी बल्ले बल्ले, जाने इन योजनाओं के नाम और उठाए लाभ

सरकार की तरफ से आए दिन कोई ना कोई योजनाएं चलाई जाती है। किसानो की आर्थिक स्थिति को सशक्त करने के लिए सरकार ऐसे कदम उठाती है। कई ऐसी कल्याणकारी योजनाएं सरकार चलती है जिससे किसानों को आर्थिक संकटों से छुटकारा मिल सके। आइए इन योजनाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

सरकार की तरफ से किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि किसानों को फसल खराब होने की स्थिति में बीमा कवरेज मिले। जिससे कि किसानों को आर्थिक संकटों का सामना न करना पड़े। इस योजना के तहत उन लोगों को पैसा मिलता है। जिनकी फसल प्राकृतिक आपदाओं और कीटो या फिर बीमारियों के चलते फसल खराब हो जाती है। बता दे किसानों को नाम मात्र प्रीमियम पर बीमा सुविधा प्राप्त होती है जिस की फसलों से जुड़ी हुई परेशानियां कम हो जाती है।

यह भी पढ़े: किसानों पर बरसेगा पैसा, सरकार कि इस योजना ने भर दी किसानों की झोलियां, जाने कैसे मिलेगा इसका लाभ

कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना

सरकार की तरफ से कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना चलाई गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है की कृषि क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए वित्तीय सहायता किसानों को मिल सके। इस योजना के चलते गोदाम, कोल्ड स्टोरेज, पैकेजिंग यूनिट्स और अन्य कृषि उपकरणों की स्थापना के लिए कम से कम ब्याज पर लोन मिलता है। इस योजना के द्वारा कृषि उत्पादों के भंडारण और वितरण को बहुत अच्छे से सहायता प्राप्त होती है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

सरकार द्वारा इस योजना को कई छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू किया गया था। बता दे इस योजना के चलते किसानों को हर साल₹6000 की धनराशि तीन किस्तों में मिलती है। यह राशि किसानों के खाते में आती है। सरकार का इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसानों को खेती में आने वाले खर्चे में थोड़ी सहायता मिल सके।

यह भी पढ़े: पराली जलाने पर 198 किसानों के खिलाफ हुई कार्रवाई, किसानों का डीबीटी रजिस्ट्रेशन भी हुआ रद्द

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना

सरकार की तरफ से मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना शुरू की गई थी। इस योजना का उद्देश्य यह है कि किसानों को उनकी जमीन और उर्वरकता और पोषण तत्वों की स्थिति के बारे में पूरी तरह से पता चल सके। जिससे कि वह मृदा स्वास्थ्य कार्ड में मिट्टी की गुणवत्ता और उनकी जरूरत और उपयुक्त फसलों की जानकारी मिलती है। इसके सहायता से किसान सही फसल का चुनाव और उर्वरकों का सही मात्रा में उपयोग कर सके।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई थी। सरकार की इस योजना में किसानों को खेती के लिए कई आवश्यक चीजों के लिए कम ब्याज पर लोन मिलता है। इस कार्ड के माध्यम से किसान बीज, उर्वरक, कीटनाशक, और अन्य कृषि के उपकरण को खरीदने के लिए लोन ले सकते है।

सरकार द्वारा चलाई गई इन सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों को इससे जुड़ी हुई सरकारी पोर्टल या स्थानीय कृषि विभाग से संपर्क करना चाहिए और इसमें आवेदन करके इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

यह भी पढ़े: सोयाबीन की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव, जाने क्या है सोयाबीन के ताजा भाव

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment