Gardening Tips: टमाटर के पौधे में 6-6 गुच्छों में लद कर आएंगे टमाटर, बस पौधे में डालें एक चम्मच ये चीज बाजार से खरीदने की झंझट होगी खत्म, जाने नाम

On: Wednesday, June 4, 2025 1:00 PM
Gardening Tips: टमाटर के पौधे में 6-6 गुच्छों में लद कर आएंगे टमाटर, बस पौधे में डालें एक चम्मच ये चीज बाजार से खरीदने की झंझट होगी खत्म, जाने नाम

ये चीज टमाटर के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को कीट रोग से भी बचाने में मदद करते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

टमाटर के पौधे में गुच्छों में लद कर आएंगे टमाटर

अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत शोक होता है और अपने बगीचे में फल सब्जियों के पौधे लगाना पसंद करते है कई बार टमाटर के पौधे में फूल तो खूब आते है लेकिन झड़ जाते है और पौधे में कई कीड़ों का प्रकोप भी खूब होता है जिससे पौधे की ग्रोथ सही से नहीं हो पाती है इन सभी समस्याओं को खत्म करने के लिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो टमाटर के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है ये चीज आपको आपके घर के किचन में ही आसानी से मिल जाएगी ये न केवल पौधे में टमाटर की पैदावार को बढ़ाती है बल्कि उसे कीट फंगस और रोगों से भी दूर रखती है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। .

यह भी पढ़े Gardening Tips: गुलाब के पौधे में खिलेंगे अंधाधुन फूल, बस पौधे में डालें ये जादुई स्टिक और देखें जादू माली ने बताया पौधे से फूल लेने का राज

टमाटर के पौधे में डालें ये चीज

टमाटर के पौधे में डालने के लिए हम आपको बेकिंग सोडा के बारे में बता रहे है बेकिंग सोडा पौधे के लिए एक प्राकृतिक कीटनाशक और फर्टिलाइजर का काम करता है बेकिंग सोडा टमाटर के स्वाद और आकार को बढ़ाने और विभिन्न समस्याओं से बचाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है ये पौधे की पत्तियों पर लगे फंगस और अन्य गंदगी को भी साफ करता है साथ ही मिट्टी की अम्लता को कम करता है इसको पौधे में डालने से पौधे की ग्रोथ और पैदावार में बहुत वृद्धि होती है। इसलिए टमाटर के पौधे में बेकिंग सोडा का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

टमाटर के पौधे में बेकिंग सोडा का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा को घोलकर एक स्प्रे बोतल में भरकर पौधे में सब जगह अच्छे से स्प्रे करना है और मिट्टी में भी डालना है ऐसा करने से पौधे में लगे कीट रोग जड़ से खत्म हो जायेंगे और टमाटर की उपज खूब अधिक होगी। इसका उपयोग महीने में 2 बार पौधे में कर सकते है। जिससे पौधे को कई लाभ प्राप्त होंगे।

यह भी पढ़े Gardening Tips: नींबू के पौधे में नहीं आ रहे फल तो पौधे में डालें ये तीन चीज, गुच्छों में सैकड़ों फलों से लबालब लद जाएगा पौधा, जाने पौधे से फल लेने का राज

Leave a Comment