नकली खाद, बीज और कीटनाशक अगर किसान को मिलते हैं तो किसानों को इसके लिए किसी दफ्तर के दरवाजे पर दस्तक देने की जरूरत नहीं है। अब किसान घर बैठे फोन करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं और तुरंत कार्रवाई होगी।
नकली खाद-बीज की समस्या
खेती में बड़ी मेहनत लगती है और खर्चा भी आता है। किसान बड़ी उम्मीद से बीज लगाते हैं, लेकिन अगर खेत में नकली खाद, बीज या कीटनाशक का इस्तेमाल हो जाए तो बहुत ज्यादा नुकसान हो जाता है। इनमें से कोई भी चीज अगर नकली निकलती है तो फसल को घाटा होता है और समय की भी बर्बादी हो जाती है। ऐसे में कई बार किसान गलत कदम भी उठा लेते हैं।
इसके अलावा कुछ किसान कलेक्ट्रेट जाकर गुहार लगाते हैं, मगर इस प्रक्रिया में उन्हें बहुत समय और खर्च करना पड़ता है। कई बार तो परिणाम भी नहीं मिलता और जिस दुकानदार से नकली सामान खरीदा गया है, उसके खिलाफ कार्रवाई भी नहीं होती।
अब कृषि मंत्री ने किसानों को सलाह दी है कि वे इसके लिए टोल-फ्री नंबर पर फोन करें और शिकायत दर्ज करें। उन्हें कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस टोल-फ्री नंबर पर करें शिकायत
अगर कोई दुकानदार अगर नकली समान बेचता है और किसान को इसका पता चलता है, तो वह नकली खाद-बीज की शिकायत के लिए टोल-फ्री नंबर पर शिकायत 1800-180-1551 कर सकते है। किसान यह भी बता सकते है कि किस दुकानदार ने कौन-सा उत्पाद नकली बेचा है।
इससे जांच होगी और इस तरह के फर्जी खाद-बीज बेचने वाले की दुकान बंद होगी। दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी और नकली उत्पाद बेचने का धंधा बंद होगा। इससे अन्य किसान भी बच पाएंगे और दुकानदारों पर किसानों का भरोसा बढ़ेगा।
किसान इस नंबर पर सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक फोन कर सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यह नंबर कृषि विभाग द्वारा जारी किया गया है। इसमें किसान मिलावटखोर और धोखेबाज विक्रेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
केंद्र सरकार और कृषि विभाग ने मिलकर किसानों की फसल को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम उठाया है। कृषि मंत्री खुद इसकी मॉनीटरिंग भी करेंगे, जिससे किसान निश्चित होकर इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े-किसानों को सस्ते में मिलेगा ट्रैक्टर, जानिए GST की कटौती के बाद कितने रुपए की होगी बचत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद