ये चीज पौधों के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को भरपूर पोषण देते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
मुरझाया हुआ पौधा फिर होगा हरा भरा
अक्सर बगीचे में लगे पौधों की सही से देखभाल न केवल पर कुछ पौधे जल्दी से सूखने लग जाते है ऐसे में पौधे को दोबारा हरा भरा बनाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे दो फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो पौधों को लिए अमृत के सामान होते है इन फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है। इनमे मौजूद पोषक तत्व पौधों को भरपूर पोषण देते है। जिससे पौधे में नई ग्रोथ आने लगती है। तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते है।

पौधों की मिट्टी में डालें ये चीज
बगीचे में लगे मुरझाए पौधों की मिट्टी में डालने के लिए हम आपको चावल से बना लिक्विड फर्टिलाइजर और चाय पत्ती और करी से बने फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये एक प्राकृतिक उर्वरक का काम करते है। चावल का पानी विशेष रूप से पौधों की वृद्धि नई पत्तियों, विकास और जड़ों के लिए आवश्यक होता है क्योकि इसमें प्रोटीन, फाइबर, अमीनो एसिड, कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, जिंक, पोटेशियम जैसे कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधों के लिए बहुत जरुरी होते है। चाय पत्ती पौधों के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक खाद है चाय पत्ती में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते है जो फूलों और फलों के उत्पादन में मदद करता है चाय पत्ती मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ जोड़ती है, जिससे जल धारण क्षमता और वायु संचारण में सुधार होता है।
कैसे करें उपयोग
मुरझाए पौधों में चावल से बना लिक्विड फर्टिलाइजर और चाय पत्ती और करी से बने फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले एक गिलास पानी में एक चम्मच चावल को रात भर के लिए भिगोकर रख देना है और आधे लीटर पानी में एक चम्मच चाय पत्ती और करी पत्ते की पत्तियों को डालकर 2 मिनट तक उबाल लेना है फिर ठंडा करके पानी को छान लेना है। फिर बिगोए हुए चावल के पानी और चाय पत्ती दोनों के पानी को एक-एक कर पौधे की मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधा दोबारा हरा भरा होने लगेगा।