Gardening tips: करी पत्ते के पौधे को पीपल जैसा घना बनाने के लिए पौधे में डालें एक कप ये घोल, पौधे में निकलेगी ढेर सारी नई पत्तियां, जाने नाम

On: Wednesday, May 21, 2025 1:00 PM
Gardening tips: करी पत्ते के पौधे को पीपल जैसा घना बनाने के लिए पौधे में डालें एक कप ये घोल, पौधे में निकलेगी ढेर सारी नई पत्तियां, जाने नाम

ये खाद करी पत्ते के पौधे के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को घना और हरी चमकदार पत्तियों से बेहद खूबसूरत बनाते है तो चलिए विस्तार से जानते है कौन सी खाद है।

करी पत्ते का पौधा होगा पीपल जैसा घना

गर्मियों में करी पत्ते के पौधे को ठंडी तरल खाद देना बहुत महत्वपूर्ण काम होता है आज हम आपको पौधे के लिए एक ऐसी ठंडी की खाद के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत ज्यादा गुणकारी साबित होती है इस खाद को आप अपने घर में ही मुफ्त में तैयार कर सकते है इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को नुट्रिशन देने का काम करते है और गर्मी में ठंडक प्रदान करते है जिससे पौधा सूखता नहीं है हरा भरा रहता है। गर्मियों के मौसम में पौधे को सुबह शाम दोनों समय पानी देना चाहिए और दिन की धूप से पौधे को बचाना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: मनी प्लांट के लिए वरदान है ये 1 रूपए की चीज, बस पौधे में डालें और पाएं बड़ी-बड़ी चमचमाती पत्तियां, जाने नाम

करी के पौधे में डालें ये घोल

करी के पौधे में डालने के लिए हम आपको एलोवेरा, आलू के छिलके और दही से बनी लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है एलोवेरा गर्मियों में पौधे के लिए एक प्राकृतिक और ठंडी खाद काम करता है। एलोवेरा को फर्टिलाइजर और रूटिंग हार्मोन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है जो पौधे को हरा-भरा और स्वस्थ बनाता है आलू के छिलकों में मैग्नीशियम, ऑक्सलेट, और फ़ाइबर जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे के विकास के लिए महत्वपूर्ण होते है आलू के छिलके मिट्टी की संरचना और गुणवत्ता में सुधार करते है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड पौधे के लिए फायदेमंद बैक्टीरिया को बढ़ाता है। जो पौधे को स्वस्थ रखने में मदद करता है। 

कैसे करें उपयोग

करी के पौधे में एलोवेरा, आलू के छिलके और दही से बनी लिक्विड खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए मिक्सर में एक चम्मच एलोवेरा जेल या उसकी पत्तियां, एक आलू के छिलके और 3 चम्मच दही को डालकर पीस लेना है फिर इस पेस्ट को एक लीटर पानी में घोलकर करी पत्ते के पौधे में डालना है ऐसा करने से पौधा हरा भरा खूब घना होगा। इसका उपयोग आप हफ्ते में एकबार पौधे में कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गर्मियों में गुलाब के पौधे में पत्तियों से ज्यादा नजर आएंगे फूल, बस पौधे में डालें ये संजीवनी, जाने नाम

Leave a Comment