बारिश के दिनों में गुलाब के पौधे में फूलों की संख्या कम हो जाती है पौधे में फूलों की मात्रा बढ़ाने के लिए ये उर्वरक बहुत प्रभावी और असरदार माने जाते है तो आइये इनके बारे में अच्छे से समझते है।
फूलों-कलियों से भरा रहेगा गुलाब का पौधा
गुलाब के पौधे में अक्सर कटिंग के बाद नई ग्रोथ तो होती है लेकिन फूल अधिक मात्रा में नहीं खिलते है। क्योकि पौधे में नुट्रिशन की कमी होती है इस कमी को पूरा करने के लिए पौधे को पोषक तत्व से भरपूर जैविक उर्वरक देने की जरूरत होती है लेकिन कुछ लोग पौधे को रासायनिक खाद दे देते है जिससे उस समय पौधे में फूल तो खिल जाते है लेकिन कुछ दिनों बाद पौधा खराब होने लगता है और मिट्टी की उर्वकता खत्म हो जाती है इसलिए पौधे को जैविक खाद देना चाहिए। आज हम आपको गुलाब के पौधे के लिए कुछ ऐसे उर्वरक के बारे में बता रहे है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है और फूलों की संख्या को भी बढ़ाते है उर्वरक का इस्तेमाल करने से पौधे की सुखी शाखाओं और सूखे फूलों को काट देना चाहिए और कट वाली जगह पर हल्दी का लेप लगा देना चाहिए।

गुलाब के पौधे में डालें ये उर्वरक
गुलाब के पौधे में डालने के लिए हम आपको नीम खली, बोनमील, सरसों की खली, सीवीड और फंगीसाइड पाउडर के बारे में बता रहे है पौधे से ज्यादा फूल लेने के लिए इन खाद का इस्तेमाल बहुत लाभदायक साबित होता है। नीम खली और फंगीसाइड गुलाब के पौधे को बरसात में कीड़े और फंगस से बचाने का काम करते है। बोनमील एक लोकप्रिय खाद है जो फास्फोरस और कैल्शियम का एक अच्छा स्रोत है। ये पौधे की जड़ों को मजबूत और फूलों के साइज को बड़ा करते है सरसों की खली पौधे को नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम प्रदान करती है जिससे पौधे में गुलाब के फूलों की पैदावार बढ़ती है ये मिट्टी की उर्वरता और सरंध्रता को भी बढ़ाती है। जिससे पौधे का विकास अच्छा होता है सीवीड एक उत्कृष्ट प्राकृतिक खाद है जो फूलों की गुणवत्ता में सुधार कर सकती है साथ ही पौधे की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।
ऐसे करें इस्तेमाल
गुलाब के पौधे में नीम खली, बोनमील, सरसों की खली, सीवीड और फंगीसाइड पाउडर का उपयोग बहुत ज्यादा गुणकारी और प्रभावी साबित होता है इनका इस्तेमाल करने के लिए एक बर्तन में एक मुट्ठी नीम खली, एक मुट्ठी बोनमील, एक मुट्ठी सरसों की खली, एक चम्मच सीवीड और एक चम्मच फंगीसाइड पाउडर को मिक्स करना है फिर इस उर्वरक को गुलाब के पौधे की मिट्टी में चारों तरफ फैला-फैला कर डालना है। ऐसा करने से गुलाब के पौधे में बहुत ज्यादा मात्रा में फूल खिलेंगे। इनका उपयोग महीने में एकबार कर सकते है।