अडेनियम के पौधे में फूलों की उपज को बढ़ाने के लिए पौधे की देखरेख के साथ उसे अच्छी खाद देना भी बहुत जरुरी होता है। बारिश में अडेनियम को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है।
मानसून में फूलों से भर जाएगा अडेनियम का पौधा
अडेनियम एक खूबसूरत फूल का पौधा है गार्डनिंग के शौकीन लोगों को अपने गार्डन में अडेनियम का पौधा जरूर लगाना चाहिए। कई बार कुछ लोगों के घरों में लगा अडेनियम का पौधा अच्छे से ग्रोथ नहीं कर पाता है और पौधे में फूल नहीं खिलते है। ऐसे में पौधे की अच्छी देखरेख करना चाहिए अडेनियम के पौधे को धूप पसंद होती है। बारिश के दिनों में धूप ज्यादा नहीं निकलती है लेकिन जब भी थोड़ी धूप आए तो पौधे को धूप में जरूर करना चाहिए। जब मौसम साफ़ हो और बारिश नहीं हो रही है तब पौध की पत्तियों को थोड़ा हटा देना चाहिए ज्यादा लीफ ग्रोथ से भी पौधे में फूल नहीं खिलते है।

अडेनियम के पौधे की जड़ों में डालें ये चीजें
अडेनियम के पौधे की जड़ों में डालने के लिए हम आपको बोनमील, ऑर्गेनिक पोटाश, वुड ऐश यानि राख के बारे में बता रहे है ये पौधे के लिए बहुत गुणकारी और प्रभावशाली खाद है। बोनमील फास्फोरस का एक उत्कृष्ट जैविक स्रोत है। जो पौधे में फूल खिलाने में सहायक होता है। इससे पौधे की जड़े मजबूत होती है ऑर्गेनिक पोटाश फूलों की गुणवत्ता को बढ़ाता है और पौधे की ग्रोथ को अच्छा करता है राख पौधे को फंगस और कीड़ों से बचाता है राख पोटैशियम और कैल्शियम का अच्छा स्रोत होती है। इसे पौधे में डालने से पौधे में फंगस नहीं लगती है। साथ ही मिट्टी का pH संतुलन बना रहता है।
ऐसे करें उपयोग
अडेनियम के पौधे में बोनमील, ऑर्गेनिक पोटाश और वुड ऐश का इस्तेमाल बहुत लाभदायक होता है इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए एक स्पून बोनमील, एक स्पून ऑर्गेनिक पोटाश और 2 स्पून लकड़ी की रख को मिक्स करे पौधे की मिट्टी में गुड़ाई करके जड़ों के पास डालना है ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषण मिलेगा जिससे पौधे में अधिक मात्रा में फूल खिलना शुरू हो जायेंगे साथ ही बारिश में पौधे में कीड़े और फंगस लगने की दिक्कत भी नहीं रहेगी।