Gardening tips: गुड़हल के पौधे में अनगिनत फूल लेने के लिए करें माली के बताए हुए ये 3 काम, कलियों और फूलों से भर जाएगी डाल

On: Saturday, May 10, 2025 10:30 PM
Gardening tips: गुड़हल के पौधे में अनगिनत फूल लेने के लिए करें माली के बताए हुए ये 3 काम, कलियों और फूलों से भर जाएगी डाल

गुड़हल के पौधे में ढेरों फूल लाने के लिए पौधे की देखरेख बहुत आवश्यक होती है जिससे पौधे में फूलों की उपज कभी कम नहीं होती है। तो चलिए जानते है कौन पौधे को कौन सी खाद देनी चाहिए।

कलियों और फूलों से भर जायेगा गुड़हल

गुड़हल के पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो पौधे को जरूर देना चाहिए। गुड़हल के पौधे को देखभाल की खास जरूरत होती है और समय-समय में पौधे को जरूरत के हिसाब से खाद भी देना चाहिए जिससे पौधा स्वस्थ और मजबूत रहता है और पौधे में बिमारियों और कीड़ों का प्रकोप नहीं होता है। ये खाद आपको आपके घर में ही आसानी से पौधे के लिए मिल जाएगी इसमें मौजूद पोषक तत्व पौधे को पोषण देते है। तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मधुकामिनी के पौधे में पत्तियों से ज्यादा नजर आएंगे फूल, मिट्टी में गुड़ाई कर के डालें ये 2 चीज फूलों की खुशबू से महक उठेंगे पड़ोस के भी घर

गुड़हल के पौधे में जरूर करें ये 3 काम

गुड़हल के पौधे में सबसे पहला काम ये करना है की पौधे में लगे सूखे और मुरझाये फूलों को काट कर अलग कर देना चाहिए। सूखे फूल पौधे से पोषक तत्व खींचते है जिससे पौधे में फूलों की संख्या कम होने लगती है इसके बाद गुड़हल के पौधे में चाय पत्ती और प्याज के छिलके से बने उर्वरक डालना चाहिए जिससे पौधे को नुट्रिशन मिलता है। क्योकि चाय पत्ती में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम होता है जो पौधे के लिए बहुत महत्वपूर्ण पोषक तत्व है चाय पत्ती गुड़हल के पौधे में फूलों की संख्या और गुणवत्ता में सुधार करती है साथ ही कीटों से भी बचाव करती है। प्याज के छिलके गुड़हल के पौधों के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक खाद है।प्याज के छिलके की गंध कुछ कीटों को पौधे से कोसों दूर रखती है।

कैसे करें इस्तेमाल

गुड़हल के पौधे में चाय पत्ती और प्याज के छिलके से बने उर्वरक का इस्तेमाल बहुत लाभकारी माना जाता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले गुड़हल के पौधे की मिट्टी में एक चम्मच चाय पत्ती को डालना है फिर आधे लीटर पानी में प्याज के छिलके को घंटे के लिए भिगोकर रखना है फिर इसके पानी को छानकर उसमे एक लीटर पानी और मिलकर गुड़हल के पौधे में डालना है ऐसा करने से पौधे की वृद्धि तेजी से होगी और पौधे में फूल बहुत ज्यादा मात्रा में आएंगे इसका उपयोग आप पौधे में हफ्ते में 2 बार कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गुलाब मोगरा के पौधे में चाहिए बड़े-बड़े चमचमाते फूल तो पौधे में 2ml डालें ये जादुई चीज गुच्छों में फूलों से लद जाएगी डाल

Leave a Comment