चीते जैसी फुर्ती-कंप्यूटर जैसा दिमांग पाने के लिए इस फल का सेवन शुरू कर दें, खेती के लिए 1 बार पेड़ लगाओ बार-बार कमाओ, जाने नाम

चीते जैसी फुर्ती-कंप्यूटर जैसा दिमांग पाने के लिए इस फल का सेवन शुरू कर दें, खेती के लिए 1 बार पेड़ लगाओ बार-बार कमाओ, जाने नाम।

1 बार पेड़ लगाओ बार-बार कमाओ

इस फल का सेवन सेहत के लिए बहुत लाभकारी साबित होता है अक्सर लोग सेहतमंद रहने के लिए तरह-तरह की महंगी दवाई गोली खाते है। लेकिन कई बार दवाइयां भी साइड इफ़ेक्ट करती है इसलिए फलों का सेवन सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। इस फल को खाने से शरीर फुर्तीला और दिमांग कंप्यूटर की तरह तेज होता है। इस फल में दुनिया भर के पोषक तत्व मौजूद होते है जो सेहत को बुढ़ापे में भी बिमारियों से कोसों दूर रखते है। हम बात कर रहे है चकोतरा फल की इस फल की खेती बहुत लाभकारी होती है।

यह भी पढ़े पूरे साल में 3 बार कर सकते है इस विदेशी सब्जी की खेती, 30 दिन में होती तैयार बाजार में खूब डिमांड बिकती है 100 रूपए किलो, जाने नाम और काम

चकोतरा की खेती

चकोतरा फल की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है चकोतरा की खेती गर्म एवं शुष्क क्षेत्रों में सफलतापूर्वक की जाती है। चकोतरा की खेती जल निकास वाली मिट्टी में की जाती है। इसके पौधे पहले नर्सरी में तैयार किये जाते है फिर खेत में रोपाई की जाती है। पौधों और पंक्तियों के बीच की दूरी 7×7 मीटर रखनी चाहिए। इसकी खेती में पौधों की देखभाल के लिए समय-समय पर कटाई-छंटाई करनी चाहिए। रोपाई के बाद पौधों को पूरी तरह विकसित होने में 8-10 महीने लग सकते है और कुछ दिनों बाद फल आना भी शुरू हो जाते है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप चकोतरा फल की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई देखने को मिलेगी। क्योकि चकोतरा फल मार्केट में बहुत डिमांडिंग होता है। बाजार में चकोतरा फल की कीमत करीब 100 रूपए प्रति किलो तक होती है। चकोतरा के एक पौधे से लगभग 2000-3000 फल प्रति वर्ष उपज प्राप्त होती है। आप इसकी खेती से एक एकड़ में सालाना लाखों रूपए की शानदार कमाई कर सकते है। चकोतरा फल की खेती बहुत फायदेमंद होती है।

यह भी पढ़े महंगे एयर प्यूरीफायर की जगह घर ले आएं ये 3 सस्ते पौधे, हवा को करते है एकदम शुद्ध घर को बनाते है पॉल्यूशन फ्री, जाने नाम और काम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment