लौकी और कद्दू की रिकॉर्ड तोड़ पैदावार होगी, एक भी फल सड़कर नहीं गिरेगा, बस यह 3 काम करें और फिर देखें फूल-फल से भर जाएगा पौधा

On: Saturday, May 3, 2025 3:31 PM
फफूंदनाशक और कीटनाशक का छिड़काव

इस लेख में आपको लौकी और कद्दू की देखभाल के बारे में बताया गया है, जो आपके घर में लौकी या कद्दू की सब्जी लगाने पर आपको अधिक फल प्राप्त करने में मदद करेगी-

लौकी और कद्दू

लौकी और कद्दू दोनों ही स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं और बाजार में इनकी मांग भी है। कुछ लोग अपने घर में गमलों में या जमीन पर लौकी और कद्दू लगाते हैं। कुछ लोग छत पर बड़े से कंटेनर में लौकी भी लगाते हैं और लकड़ियों की मदद से उसे सहारा देते हैं और अच्छा उत्पादन भी प्राप्त करते हैं, लेकिन कुछ समस्याएं आती हैं जैसे कभी-कभी फूल झड़ने लगते हैं, अगर फल बनता है तो सड़ने लगता है, कभी-कभी फल बनता ही नहीं है, तो आइए जानते हैं इसके लिए कौन से तीन काम करने चाहिए।

बीज, खाद और पानी

जिसमें सबसे पहला कदम बीज के लिए उठाना है, जिसमें आपको देशी के साथ-साथ सबसे बेस्ट किस्म के हाइब्रिड बीज चुनने होंगे, इन बीजों की कीमत ₹2 प्रति बीज होगी। लेकिन उत्पादन बहुत अधिक होगा, इसके अलावा महीने में एक बार मिट्टी की हल्की खुदाई करें और उसमें गोबर की खाद डालें, फिर वर्मीकम्पोस्ट या घर पर बनी कोई भी देशी खाद डालें, रोजाना पानी देने का ध्यान रखें, अगर गर्मी है तो उसके हिसाब से पानी ज्यादा दें, बारिश के मौसम में पानी की निकासी का ध्यान रखें। खरपतवार हटाते रहे।

हैंड पॉलिनेशन

इसके अलावा हैंड पॉलिनेशन करें यानी अपने हाथों से परागण करें, जो काम मधुमक्खियां करती हैं, वो आप भी कर सकते हैं। इसका असर सिर्फ 2 दिन में दिखेगा, इसके लिए आपको नर फूल और मादा फूल को एक साथ लाना है, जिसमें मादा फूल में फल बनते हैं, जबकि नर फूल में फल नहीं बनते, फिर आपको नर फूल को तोड़कर मादा के ऊपरी पीले हिस्से से छूना है, इससे परागण होता है और फिर तीन दिन के अंदर आपको इसमें फल दिखने लगेंगे। दरअसल, नर फूल के बीच के भाग में मादा फूल के बीच का पीला भाग से दो सेकंड के लिए छुआना होता है।

वहीं अगर आप बगीचे में पीले फूल लगा देते है तो परागण करने वाले कीड़े आ जाएंगे। यह भी एक अच्छा उपाय होता है फल ज्यादा लेने का।

यह भी पढ़ें-भीषण गर्मी में गुड़हल के फूलों को खिलने से कोई रोक नहीं पाएगा, एक भी पत्ता पीला होकर नहीं गिरेगा, बस 2 चम्मच इस खाद को पानी में मिलाकर डाल दें

फफूंदनाशक और कीटनाशक का छिड़काव

आपको फलों के गिरने की समस्या से भी निजात पाना होगा, जिसके लिए आपको दो बार छिड़काव करना होगा. अगर आपको लगे कि फल सड़ रहे हैं या पत्ते पीले पड़ रहे हैं, तो आपको यह तुरंत करना होगा. आप इसे एक हफ्ते के अंतराल पर दो बार करेंगे, जिसमें शाम के समय कीटनाशक और फफूंदनाशक का छिड़काव करना है. जो भी अच्छी कंपनी का कीटनाशक मिले, उसका इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे फल सड़ेंगे नहीं और कीड़े दूर रहेंगे।

यह भी पढ़ें-पशुओं के ऊपर बैठना तो दूर आसपास भी नहीं भटकेंगे मक्खी-मच्छर, मात्र 2 सस्ते उपाय करें, और पशुओं की जान बचाएं

Leave a Comment