सोयाबीन की खेती में अच्छे उत्पादन के लिए फसल की देखभाल अच्छे से करने के लिए कीट नियंत्रण के अलावा खरपतवार नियंत्रण के उपाय करना भी जरुरी होता है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से समझते है।
सोयाबीन की फलियों की ग्रोथ को कम देगा ये खरपतवार
सोयाबीन की खेती बहुत लाभदायक होती है इसकी खेती में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए किसान खूब मेहनत करते है लेकिन कुछ कीट, रोग और खरपतवार फसल को नुकसान पहुंचने के लिए हमेशा तत्पर रहते है लेकिन इनका फसल पर जरा सा भी असर दिखते ही तुरंत रोकथाम के उपाय कर देना चाहिए जिससे बंपर उत्पादन में कोई असर नहीं पड़ता है। सोयाबीन की फलियां आने का समय चल रहा है और इन फलियों के बीच फसल में कई तरह की बड़ी-बड़ी घास वाले खरपतवार उग रही है इन्हे नियंत्रित करने के लिए हम आपको एक सबसे उत्तम शाकनाशी के बारे में बता रहे है।

खरपतवार नियंत्रण के लिए तुरंत डालें ये चीज
सोयाबीन की फसल में खरपतवार नियंत्रण करने के लिए हम आपको क्लेथोडिम दवा के बारे में बता रहे है ये एक उत्कृष्ट प्रणालीगत शाकनाशी है जो लंबी-लंबी घास वाले खरपतवारों जड़ से खत्म कर देता है और दोबारा पनपने नहीं देता है। ये सोयाबीन की चौड़ी पत्ती वाली फसलों को नुकसान नहीं पहुंचाता है इसे सोयाबीन के उगने के बाद उपयोग किया जाता है खासकर जब खरपतवार सक्रिय रूप से बढ़ रहे होते है और सोयाबीन की फलियों के विकास को रोक रहे होते है और उनके पोषक तत्व को खिंच रहे होते है।
कितना आएगा खर्चा
सोयाबीन की एक एकड़ फसल में खरपतवार नियंत्रण के लिए लगभग 600 रुपए का खर्चा आ सकता है क्लेथोडिम दवा को पानी में घोलकर स्प्रेयर की सहायता से पूरे खेत में छिड़का जाता है। इसका छिड़काव तब करना चाहिए जब खपतवार 3-5 पत्ती वाली अवस्था में हो। इसका छिड़काव करने से पहले डिब्बे पर दिए गए निर्देशों को पड़ना चाहिए और फिर पालन करना चाहिए।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद














