इस सब्जी की खेती व्यावसायिक रूप से अच्छा लाखों का मुनाफा कराने वाली होती है इसकी खेती में लागत मेहनत कम और कमाई ज्यादा देखने को मिलती है तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
ये सब्जी की खेती बदल रही किसानों की किस्मत
लौकी एक बेल वर्गीय सब्जी की खेती है इसका उपयोग न केवल सब्जी के लिए किया जाता है बल्कि लौकी का हलवा भी बनता है लौकी की खेती के लिए हम आपको बहुत अच्छी किस्म के बारे में बता रहे है ये किस्म किसानों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि ये उच्च उपज देती है और बाजार में इसकी अच्छी मांग होती है। जिस कारण ये जल्दी बिक जाती है। ये किस्म रोगों के प्रतिरोधी है और बीमारियों से लड़ने में सक्षम है जिससे फसल सुरक्षित रहती है। लौकी की इस किस्म का नाम पूसा संदेश है। एक उन्नत संकर किस्म है।

लौकी की पूसा संदेश किस्म
लौकी की पूसा संदेश किस्म व्यावसायिक खेती के लिए बहुत उत्तम होती है इसकी खेती सालभर की जा सकती है। इसकी खेती के लिए उचित जल निकास वाली दोमट या बलुई दोमट मिट्टी सर्वोत्तम होती है। अच्छी उपज के लिए मिट्टी का pH स्तर 6.0–7.5 के बीच होना चाहिए। बुवाई से पहले बीजों को उपचारित करना चाहिए इसके पौधों को बीज से पहले तैयार किया जाता है फिर खेत में रोपण किया जाता है इसकी खेती में गोबर की कम्पोस्ट खाद डालना चाहिए। लौकी की पूसा संदेश किस्म की खेती में कतार से कतार दूरी 2.5–3.0 मीटर और पौधे से पौधे की दूरी 1.0 मीटर रखना चाहिए। बुवाई के बाद लौकी पूसा संदेश किस्म की फसल की पहली तुड़ाई लगभग 55–60 दिनों में होने लगती है। इसकी खेती मचान विधि से करना चाहिए।
उपज क्षमता
लौकी की पूसा संदेश किस्म की उपज क्षमता बहुत जबरदस्त होती है ये बाजार में बहुत डिमांडिंग होती है एक एकड़ में लौकी की पूसा संदेश किस्म की खेती करने से लगभग 100-120 क्विंटल तक उत्पादन मिलता है आप इसकी खेती से लाखों की कमाई आराम से कर सकते है ये बाजार में 10 से 20 रुपए प्रति किलो तक बिकती है इसका गूदा मुलायम होता है जिससे लोग इसके खरीदना ज्यादा पसंद करते है।
यह भी पढ़े अलादीन की चिराग है ये फसल की खेती, ठंड में बिकती है खूब कम लागत में होगी छप्परफाड़ कमाई, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद











