थोड़ी सी जमीन में भी हो जाएगी इस सब्जी की खेती, कम लागत में होगा छप्परफाड़ मुनाफा, जानिए कौन-सी सब्जी है।
थोड़ी सी जमीन में होगी इस सब्जी की खेती
आज हम आपको एक ऐसी सब्जी की खेती के बारे में बता रहे है जिसकी खेती आप थोड़ी सी जमीन में भी आराम से कर सकते है इस सब्जी की खेती में ज्यादा लागत की भी जरूरत नहीं पड़ती कम खर्चे में भी इसकी खेती में छप्परफाड़ मुनाफा देखने को मिलता है। ये सब्जी सेहत के लिए बहुत ज्यादा पौष्टिक होती है इसलिए लोग इस सब्जी को खाना बहुत अधिक पसंद करते है जिससे बाजार में इस सब्जी की डिमांड बहुत ज्यादा होती है। हम बात कर रहे है टिंडा सब्जी की खेती की तो चलिए जानते है टिंडा सब्जी की खेती कैसे होती है।
टिंडा सब्जी की खेती कैसे करें
अगर आप थोड़ी सी जमीन में टिंडा सब्जी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती की पूरी जानकारी होना जरुरी है जिससे जब आप टिंडा सब्जी की खेती करेंगे तो आपको इसकी खेती में कोई दिक्कत नहीं आएगी। टिंडे सब्जी की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है और मिट्टी का PH मान 5 से 7 के बीच का होना चाहिए। टिंडा की खेती आप बीजों के माध्यम से कर सकते है। इसके बीजों को एक दिन पहले पानी में भिगों कर रख देना चाहिए जिससे बीज जल्दी से अंकुरित हो जाते है। अंकुरित बीजों को 1-2 सेंटीमीटर की गहराई में बोयें। टिंडा के पौधे में अच्छी जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे पौधे जल्दी बढ़ते है और पौधों में कीड़े नहीं लगते है।
टिंडा की खेती से मुनाफा
अगर आप टिंडा सब्जी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से अच्छा लाभ देखने को मिलेगा क्योकि एक किलों टिंडा बाजार में 50 से 55 रूपए तक का मिलता है। आप टिंडा की खेती कर के बाजार में बेच सकते है और महीने का 30 से 35 हजार रुपए तक का अच्छा तगड़ा मुनाफा कमा सकते है। टिंडा की सब्जी बाजार में बहुत ज्यादा बिकती है।
कितनी आएगी लागत
अगर आप टिंडा सब्जी की खेती कम जमीन में करते है तो आपको इसकी खेती में ज्यादा लागत नहीं आएगी। टिंडा सब्जी की खेती में बीज, खाद, मिट्टी जैसी अन्य चीजों का खर्चा कम से कम 3 हजार रूपए के अंदर तक का हो सकता है।