किसानों को मालामाल बना देगी गेहूं की ये किस्म, सिर्फ एक बुवाई में धरती उगलेगी सोना जबरदस्त होगा उत्पादन, जाने कौन-सी किस्म।
किसानों को मालामाल बना देगी गेहूं की ये किस्म
गेहूं की ये सबसे टॉप वैरायटी की खेती किसानों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी है। इसकी कीमत बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है। अगर आप गेहूं की खेती करना चाहते है तो नवंबर में इसकी बुवाई का सबसे अच्छा समय है। ये सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है और इसके दाने सोने के जैसे चमकते है इसलिए इसकी बाजार में बहुत ज्यादा डिमांड होती है। आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है गेहूं की किस्म सोना मोती गेहूं की ये गेहूं की किस्म में से सबसे ज्यादा लाभ की साबित होती है। तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।
गेहूं की सबसे टॉप वैरायटी की खेती
अगर आप सोना मोती गेहूं की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानना होगा जिससे आपको खेती करने में आसानी होगी। सोना मोती गेहूं की खेती के लिए अच्छी जल निकास वाली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है। बुआई का सही समय 15 नवंबर तक होता है। बेहतर उत्पादन के लिए 100 किलो चूने का पाउडर और 50 किलो नीम की खली डालकर जुताई करनी चाहिए। इसके बाद फ़ॉस्फ़ेट खाद और गोबर की खाद मिलाकर खेत तैयार करना चाहिए। सोना-मोती गेहूं की खेती के लिए 25 किलो बीज प्रति एकड़ की दर से बुआई करनी चाहिए। इसकी फसल बुआई के बाद 140 से 150 दिनों में तैयार हो जाती है।
सिर्फ एक बुवाई में धरती उगलेगी सोना
अगर आप सोना मोती गेहूं की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत तगड़ी कमाई और जबरदस्त पैदावार देखने को मिलेगी। इसकी डिमांड बाजार में सबसे ज्यादा मात्रा में होती है। सोना मोती गेहूं की पैदावार एक एकड़ में 34 क्विंटल तक हो सकती है। आप इसकी खेती से एक एकड़ में करीब 2 से 2.5 लाख रूपए तक की कमाई कर सकते है। सोना मोती गेहूं की खेती किसानों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है।