टमाटर की ये वेरायटी रातों-रात बना देगी मालामाल, बेहद कम लागत में होगा 10 गुना मुनाफा, जाने किस्म और खेती करने का तरीका

टमाटर की ये वेरायटी किसानों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है क्योकि इसकी बाजार में 12 महीने भारी डिमांड होती है इसकी खेती से बहुत ज्यादा शानदार मुनाफा होता है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

टमाटर की ये किस्म बना देगी मालामाल

टमाटर की इस किस्म की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी होती है और आप सभी जानते ही है की टमाटर के भाव दिन प्रति दिन बाजार में कितनी तेजी से बढ़ते रहते है। आज हम आपको टमाटर की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जिसकी खेती आप बहुत कम लागत में कर के बहुत तगड़ा प्रोटिफ कमा सकते है। टमाटर की डिमांड बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है क्योकि लोग इसको खाना बहुत पसंद करते है टमाटर के बिना खाने में स्वाद ही नहीं आता है टमाटर की कीमत कितनी भी ज्यादा क्यों न हो बाजार में लोग इसको जरूर ही खरदते है। हम बात कर रहे है चेरी टमाटर की खेती की चेरी टमाटर की खेती बहुत फायदेमंद होती है तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े मोटी कमाई कराने वाला ये अद्भुत फल खेती से किसानों को बना देगा धन्ना सेठ, 1 एकड़ में होगा छप्परफाड़ मुनाफा ‘रोजाना तोड़ो रोजाना बेचो’

चेरी टमाटर की खेती

चेरी टमाटर की खेती बेहद लाभकारी होती है अगर आप इसकी खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती की जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। चेरी टमाटर की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है। चेरी टमाटर के बीज छोटे होते है इसलिए उन्हें अंकुरित करने के लिए ट्रे और कोको पीट का इस्तेमाल करना चाहिए। रोपाई के लिए पंक्तियों के बीच 2 से 2.5 मीटर और पौधों के बीच 60 से 80 सेमी की दूरी रखनी चाहिए। इसके पौधों को नियमित रूप से पानी और गोबर खाद देना चाहिए। चेरी टमाटर की खेती 110 से 120 दिनों में पूरी हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप चेरी टमाटर की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी। क्योकि ये टमाटर बाजार में बहुत बिकते है इसकी डिमांड बहुत होती है। चेरी टमाटर की खेती से एक एकड़ में 300-400 क्विंटल तक की पैदावार मिल सकती है चेरी टमाटर की खेती से एक एकड़ ज़मीन पर 6 से 6.5 लाख रूपए की कमाई होती है। चेरी टमाटर की खेती बहुत लाभकारी मानी जाती है।

कितनी आएगी लागत

अगर आप इसकी खेती करते है तो आपको इसकी खेती एकड़ में करने के लिए कम से कम 25 हजार रूपए की लागत आ सकती है। क्योकि इसकी खेती में बीज, खाद, सिंचाई, देखभाल, मजदूर की मजदूरी जैसी अन्य चीजों का खर्चा होता है।

यह भी पढ़े 1 साल में 3 बार फसल देती है अमरूद की ये वेरायटी, खेती से बना देगी 6 महीने में ही अमीर, लागत मेहनत भी कम सालों-साल होगा तगड़ा मुनाफा, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद