ATM से कम नहीं है टमाटर की ये किस्म, कम लागत में देती है धड़ाधड़ इनकम 75 दिनों खेती से हो जाएंगे मालामाल, जाने नाम

On: Saturday, May 10, 2025 9:11 AM
ATM से कम नहीं है टमाटर की ये किस्म, कम लागत में देती है धड़ाधड़ इनकम 75 दिनों खेती से हो जाएंगे मालामाल, जाने नाम

टमाटर की ये किस्म खेती के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसकी फसल बेहद कम दिनों में तैयार हो जाती है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

ATM से कम नहीं है टमाटर की ये किस्म

टमाटर की खेती में अच्छे उच्च गुणवत्ता वाले टमाटर के उत्पादन के लिए अच्छी वैरायटी का चयन करना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण काम होता है अच्छी वैरायटी न केवल अधिक उपज देती है बल्कि कई रोग के प्रति प्रतिरोधी भी होती है। आज हम आपको टमाटर की एक उच्च उपज देने वाली लोकप्रिय किस्म के बारे में बता रहे है इसकी डिमांड बाजार में सालभर बहुत होती है क्योकि लोग इसको खरीदना ज्यादा पसंद करते है ये किस्म टोबैको लीफ कर्ल वायरस के लिए प्रतिरोधी होती है। हम बात कर रहे है टमाटर की काशी अमृत किस्म की खेती की ये टमाटर की एक उन्नत किस्म है जो उच्च उत्पादन के लिए जानी जाती है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गुलाब मोगरा के पौधे में चाहिए बड़े-बड़े चमचमाते फूल तो पौधे में 2ml डालें ये जादुई चीज गुच्छों में फूलों से लद जाएगी डाल

कैसे करें खेती

अगर आप टमाटर की काशी अमृत किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। टमाटर की काशी अमृत किस्म की खेती के लिए जल निकासी वाली उपजाऊ बलुई दोमट या दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है इसकी खेती के लिए पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए फिर मिट्टी में सड़ी गोबर की खाद, डीएपी, पोटाश डालना चाहिए इसके पौधे इस किस्म के बीज के माध्यम से लगाए जाते है इसके बीज बाजार में बीज भंडार की दुकान में आसानी से मिल जायेंगे। बुवाई के बाद टमाटर की काशी अमृत किस्म की फसल करीब 70-75 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी पैदावार

अगर आप टमाटर की काशी अमृत किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त पैदावार देखने को मिलेगी। एक हेक्टेयर में टमाटर की काशी अमृत किस्म की खेती करने से करीब 600 क्विंटल तक का उत्पादन मिलता है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। ये टमाटर की एक उन्नत किस्म है। इसलिए इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गर्मियों में जेड प्लांट की पत्तियों को पीला हो कर नीचे गिरने से बचाए, जड़ों में डालें ये चीज हरा भरा घना होगा पौधा, जाने नाम

Leave a Comment