गर्मियों में खेती के लिए बेस्ट है टमाटर की ये किस्म, एकबार करें बुआई 9 महीने तक लगातार ताबड़तोड़ होगी कमाई, जाने नाम

टमाटर की ये किस्म किसानों के लिए बहुत लाभकारी होती है क्योकि इस किस्म से फल लगभग 140 दिनों में मिलना शुरू हो जाते है और ये फसल 9-10 महीने तक चलती है जिससे किसानों की कमाई भी लंबे समय तक होती रहती है। तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

गर्मियों में खेती के लिए बेस्ट है टमाटर की ये किस्म

टमाटर की ये किस्म गर्मियों के मौसम में टमाटर की खेती के लिए सबसे उपयुक्त होती है इसकी खेती से न केवल अधिक उपज मिलती है बल्कि इसकी डिमांड भी बाजार में बहुत होती है क्योकि लोग इसको खरीदना ज्यादा पसंद करते है टमाटर की ये किस्म कई रोगों के प्रति प्रतिरोधक होती है आप इसकी खेती से कई महीने तक जबरदस्त कमाई कर सकते है क्योकि इसके पौधे से फल कई महीने तक मिलते है। हम बात कर रहे है टमाटर की अर्का सौरभ किस्म की खेती की ये टमाटर की एक संकर किस्म है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: अमरूद के पौधे में डालें ये 2 स्पेशल चीज, गुच्छों में फलों से लद जायेगा पौधा फल में कीड़े लगने की समस्या भी होगी खत्म

कैसे करें खेती

अगर आप टमाटर की अर्का सौरभ किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। टमाटर की अर्का सौरभ किस्म की खेती के लिए जल निकासी वाली कार्बनिक पदार्थ से भरपूर रेतीली या लाल दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है इसकी खेती के लिए पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए फिर मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट डालनी चाहिए। बुवाई के बाद टमाटर की अर्का सौरभ किस्म की फसल करीब 140 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी पैदावार

अगर आप टमाटर की अर्का सौरभ किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त पैदावार के साथ शानदार कमाई देखने को मिलेगी। एक हेक्टेयर में टमाटर की अर्का सौरभ किस्म की खेती करने से करीब 30-35 टन की पैदावार मिलती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है ये टमाटर की एक उच्च उपज देने वाली किस्म है।

यह भी पढ़े Agricultural Tips: तेज आंधी में भी नहीं झड़ेंगे आम के फल, बस पेड़ की मिट्टी में डालें ये घोल आम का साइज भी होगा मोटा तगड़ा, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद