साल-भर छापना है पैसा तो शकरकंद की ये किस्म करेगी मदद, इसकी खेती से होगी तगड़ी कमाई, जानिये घर बैठे कहाँ से खरीदें बीज

साल-भर छापना है पैसा तो शकरकंद की ये किस्म करेगी मदद, इसकी खेती से होगी तगड़ी कमाई, जानिये घर बैठे कहाँ से खरीदें बीज। अगर आप किसी ऐसी फसल की खेती करना चाहते हैं जिसकी खेती से पूरे साल मुनाफा हो तो चलिए जानते हैं शकरकंद की खेती के बारे में।

शकरकंद की खेती से कमाई

शकरकंद की खेती करके किसान अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। शकरकंद की खेती साल भर की जा सकती है। जिसमें मुख्य तौर पर ये ठंडी में मिलता है, और उस समय उसका सेवन ज्यादातर किया जाता है। लेकिन बाजार में हमेशा इसकी डिमांड देखने को मिलेगी। जिससे किसान की रोजाना जेबे भर सकते हैं, और ज्यादातर किसान अभी शकरकंद की खेती नहीं कर रहे हैं। इसलिए इसमें प्रतिस्पर्धा भी कम है।

शकरकंद आलू के जैसे ही दिखता है और इसका मीठा स्वाद बहुत सारे लोगों को पसंद आता है। कुछ लोग नास्ते की तरह भी शकरकंद का सेवन करते हैं। यह सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है तो चलिए जानते हैं शकरकंद की खेती कैसे करें और कौन सी किस्म के बीच से किसानों को मुनाफा होगा और वह भी कहां से मिलेगी।

अधिक उपज देने वाली किस्म

शकरकंद की खेती करने के लिए अगर किसान उन्नत किस्म के बीच का चुनाव करते हैं तो इससे उनका फायदा होगा। जिसमें मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की शकरकंद के श्री भद्रा किस्म की खेती बेहतर रहेगी। यह ऑनलाइन नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन द्वारा बेंची जा रही है। जिसकी लिंक भी हम आपके यहां पर दे देंगे। आप वहां से उस बीच को खरीद सकते हैं। चलिए अब जानते हैं श्री भद्रा किस्म के शकरकंद कितने दिन में तैयार होंगे और इसकी खेती कैसे करनी है।

साल-भर छापना है पैसा तो शकरकंद की ये किस्म करेगी मदद, इसकी खेती से होगी तगड़ी कमाई, जानिये घर बैठे कहाँ से खरीदें बीज

यह भी पढ़े- किसानों में मची अफरा-तफरी, टमाटर की ये वैरायटी 19 किलो देगी उपज, कीटनाशक का भी बचेगा पैसा, जानिए कौन सी है वैरायटी

श्री भद्रा किस्म की खेती

शकरकंद की श्री भद्रा किस्म एक खास किस्म है। इसकी खेती करके किसान आमदनी बढ़ा सकते हैं। क्योंकि यह किस्म 90 से 150 दिन में तैयार होकर खड़ी हो जाती है। इसकी पत्तियां चौड़ी रहती है और इसके कंद छोटे और गुलाबी रंग के होते हैं। जो देखने में भी बहुत सुंदर और आकर्षित लगते हैं। इसके फायदे के बात करें तो इसके कंदो में 20 फीसदी स्टार्च, 2.9 फीसदी चीनी और 33 फीसदी शुष्क पदार्थ होता है।

इस तरह यह शकरकंद की ऐसी किस्म है, जो ज्यादा उपज देती है और सेहत के लिए भी फायदेमंद है। साथ ही कम समय में तैयार होकर किसान को मालामाल करती है। चलिए जानते हैं श्री भद्रा किस्म कहां से खरीद सकते हैं और इसकी कीमत कितनी पड़ेगी।

शकरकंद की खेती कैसे करें

शकरकंद की खेती करने के लिए किसानों को पहले खेत की मिट्टी तैयार कर लेनी चाहिए। जिसके लिए खेत की अच्छे से जुताई कर लेनी चाहिए और मिट्टी पलटने के बाद कुछ समय के लिए इस मिट्टी को छोड़ देना चाहिए। ताकि मिट्टी में अंदर तक हवा चली जाए और मिट्टी में जो कीड़े-कमोडे थे वह खत्म हो जाए। उनके घर टूट जाए। उसके बाद इसमें सड़ी गोबर की खाद डाल सकते हैं। ताकि मिट्टी के पोषक तत्व को बढ़ाया जाए जा सके।

जिसमें प्रति हेक्टेयर के अनुसार 170 से 200 क्विंटल गोबर खेत में डाल सकते हैं। इसके बाद फिर से खेत की जुताई कर लेनी है, और आखरी बार जब जुताई करनी है तो रोटावेटर से खेत की मिट्टी को और भुरभुरा बना देना है। ताकि वह हवादार रहे। इसके बाद आप इस तैयार हुई बेहतरीन मिट्टी में शकरकंद की खेती कर सकते हैं।

श्री भद्रा किस्म कहाँ से कैसे खरीदें

आजकल किसानों को घर बैठे ही तरह-तरह के बीच मिल जाते हैं। फिर वह चाहे कोई भी खेती करनी हो। आप दूर-दूर से बीज मंगा कर खेती कर सकते हैं। लेकिन आज हम श्री भद्रा कृष्ण के शकरकंद के बीजों की बात कर रहे है। जो कि आपको नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन द्वारा दिए जा रहे है। यानी कि राष्ट्रीय बीज निगम।

यहां से https://www.mystore.in/ensweet-potato-variety-sree-bhadra- ऑनलाइन बीज मंगा सकते हैं। यह बीज 35% के डिस्काउंट के बाद 1562 रुपए में 500 ग्राम के करीब मिल रहे है। जिसे मंगाने के लिए राष्ट्रीय बीज निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- एक झटके में लखपति बना देगी पूसा लाल भिंडी-1 किस्म, किसानों की बदल जायेगी जिंदगी, जानिये सेहत के लिए है कितनी फ़ायदेमदं

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद