उच्च गुणवत्ता के लिए किसानों के बीच लोकप्रिय बनी सोयाबीन की ये किस्म, सिर्फ 94 दिनों में पककर होती है तैयार बंपर पैदावार से भर जायेंगे गोदाम

On: Monday, June 16, 2025 7:45 PM
उच्च गुणवत्ता के लिए किसानों के बीच लोकप्रिय बनी सोयाबीन की ये किस्म, सिर्फ 94 दिनों में पककर होती है तैयार बंपर पैदावार से भर जायेंगे गोदाम

सोयाबीन की ये किस्म की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी मानी जाती है इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

सोयाबीन की इस किस्म की करें खेती

आज हम आपको सोयाबीन की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो खेती के लिए बहुत उपयुक्त मानी जाती है इस किस्म की खेती में लागत और दिन ज्यादा नहीं लगते है इसका दाना चमकदार होता है। इस किस्म में अच्छे अंकुरण की क्षमता होती है और ये अधिक समय तक जीवित रहती है इसकी खासियत ये है की इस किस्म में फलियों के फटने की समस्या नहीं होती है। आप सोयाबीन की इस किस्म की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है सोयाबीन की JS 2069 किस्म  की खेती की ये सोयाबीन की एक लोकप्रिय और जल्दी पकने वाली किस्म है।

यह भी पढ़े पैसा छापने की मशीन है केले की ये किस्म की खेती, मार्केट में रहती है खूब डिमांड खेती से धनवान हो जायेंगे किसान, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप सोयाबीन की JS 2069 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। सोयाबीन की JS 2069 किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है। मिट्टी का पीएच मान 6.0 से 7.5 के बीच होना चाहिए। इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए बुवाई के लिए प्रति हेक्टेयर 40 किलो बीज पर्याप्त होते है। बुवाई के बाद सोयाबीन की JS 2069 किस्म की फसल करीब 94 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।

कितनी होगी उपज

अगर आप सोयाबीन की JS 2069 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त पैदावार के साथ शानदार कमाई देखने को मिलेगी एक हेक्टेयर में सोयाबीन की JS 2069 किस्म की खेती करने से करीब 22-26 क्विंटल तक पैदावार होती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है ये सोयाबीन की उच्च गुणवत्ता वाली किस्म है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: बरसात में मनी प्लांट की बेल सैकड़ों पत्तियों से लद जाएगी, बस पौधे में डालें ये एक चीज रॉकेट की तरह बढ़ेगा पौधा, जाने नाम

Leave a Comment