ज्वार की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी होती है ज्वार की खेती में ज्यादा लागत नहीं आती है और अच्छा खासा मुनाफा खेती से देकर जाती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से ज्वार की सबसे बेस्ट वैरायटी के बारे में जानते है।
ज्वार की सबसे बेस्ट किस्म की खेती
ज्वार की खेती करने वाले किसानों के लिए ज्वार की ये किस्म बहुत फायदेमंद साबित होती है इसकी खेती में कम खर्चे में शानदार मुनाफा होता है। ज्वार की डिमांड बाजार में खूब होती है क्योकि इसके आटे से बिस्कुट, केक, रोटी, कुकीज जैसी कई अनगिनत चीजें बनाई जाती है जो बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में बिकती है। आप ज्वार की इस किस्म की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है प्रताप ज्वार 1430 किस्म की खेती की इस किस्म को साल 2004 में विकसित किया गया था। इसमें प्रोटीन, विटामिन, पोटैशियम जैसे कई तत्व पाए जाते है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।
कैसे करें खेती
अगर आप प्रताप ज्वार 1430 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पहले अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने कोई परेशानी नहीं होगी आपको बता दें इसकी खेती के लिए पहले खेत की जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। इसकी खेती के लिए हल्की दोमट, बलुई दोमट, या भारी दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है इसके बीज आपको बाजार में बीज भंडार की दुकान में मिल जाएंगे। इसकी खेती के लिए एक एकड़ में करीब 8 से 10 किलोग्राम बीज की जरूरत होती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप प्रताप ज्वार 1430 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है एक एकड़ में इसकी खेती करने से करीब 30 से 35 क्विंटल तक दाने की पैदावार हो सकती है इस किस्म से न सिर्फ पर्याप्त मात्रा में दाना बल्कि 110 से 115 क्विंटल सूखा चारे की पैदावार भी होती हैं। इस तरह किसानों को अनाज के साथ-साथ पशुओं के लिए चारे की भी व्यवस्था हो जाएगी। आप इसकी खेती से 80 से 90 हजार रूपए की कमाई कर सकते है।