मात्र 30 दिन में तैयार होगी मूली की ये वैरायटी, मार्केट में मिलेगी तगड़ी कीमत कम लागत में खेती से हो जायेंगे लखपति, जानिए कौन-सी किस्म है

On: Thursday, August 7, 2025 1:00 PM
मात्र 30 दिन में तैयार होगी मूली की ये वैरायटी, मार्केट में मिलेगी तगड़ी कीमत कम लागत में खेती से हो जायेंगे लखपति, जानिए कौन-सी किस्म है

मूली की ये वैरायटी कम दिनों में ज्यादा पैदावार देने वाली होती है ये बाजार में खूब बिकती है क्योकि इसका स्वाद जबरदस्त होता है। तो आइये जाने है कौन सी वैरायटी है।

मात्र 30 दिन में तैयार होगी मूली की ये किस्म

मूली की अगेती खेती बहुत ज्यादा मुनाफा कमाने वाली होती है क्योकि ये बाजार में अच्छी कीमत पर बिकती है आज हम आपको मूली की एक उच्च गुणवत्ता वाली वैरायटी के बारे में बता रहे है ये मूली सलाद के लिए उपयुक्त होती है और ये स्वाद में थोड़ी मीठी है। इसकी जड़ें छोटी और चमकीले लाल रंग की होती है जबकि गूदा शुद्ध सफेद होता है। हम बात कर रहे है मूली की रैपिड रेड व्हाइट टिप वैरायटी की खेती की ये मूली की एक जल्दी पकने वाली किस्म है। जो इसे जल्दी फसल लेने के लिए एक अच्छा विकल्प बनाती है।

यह भी पढ़े इस पत्ते की खेती किसानों को मात्र 2 महीने में बना देगी अमीर, 100-110 रूपए में बिकता है सिर्फ एक गुच्छा मार्केट में है खूब डिमांड, जानिए नाम

मूली की रैपिड रेड व्हाइट टिप वैरायटी

मूली की रैपिड रेड व्हाइट टिप वैरायटी की खेती बहुत लाभकारी होती है इसकी खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है जिसमें जल निकासी अच्छी हो। इसकी खेती के लिए खेत को 2-3 बार जोतकर मिट्टी को भुरभुरा कर लेना चाहिए। मूली के इस किस्म के बीजों को 1/2 इंच की गहराई पर और 1 इंच की दूरी पर लगाना चाहिए और खरपतवारों को नियमित रूप से हटाना चाहिए। इसकी खेती में वर्मीकम्पोस्ट खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। बुवाई के बाद मूली की रैपिड रेड व्हाइट टिप वैरायटी की फसल करीब 30 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितना होगा उत्पादन

मूली की रैपिड रेड व्हाइट टिप वैरायटी की खेती करने से बहुत ज्यादा जबरदस्त बंपर उत्पादन देखने को मिलता है एक एकड़ में मूली की रैपिड रेड व्हाइट टिप वैरायटी की खेती करने से करीब 120 क्विंटल तक उत्पादन होता है ये मूली बाजार में 20 से 25 रूपए प्रति किलो तक बिकती है। आप इसकी खेती से 2 से 3 लाख रूपए की कमाई कर सकते है। मूली की रैपिड रेड व्हाइट टिप वैरायटी की खेती बहुत लाभदायक साबित होती है।

यह भी पढ़े 500 रूपए किलो बिकती है ये चीज, एकबार पेड़ लगाने पर 100 साल तक होगी मुनाफा खेती से बन जाएंगे करोड़पति, जानिए नाम



Leave a Comment