अनार की इस किस्म से मिलेगी साल में 2 बार बंपर पैदावार, सालाना कमाएं लाखों खून बढ़ाने में बेहद कारगर, जाने नाम

अनार की इस वैरायटी की खेती किसानों के लिए बेहद मुनाफे वाली साबित होगी क्योकि इसकी खेती से साल में दोबार जबरदस्त पैदावार मिलती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी वैरायटी है।

अनार की ये किस्म देगी 2 बार बंपर पैदावार

अनार की खेती करने वाले किसानों के लिए अनार की ये किस्म बहुत फायदेमंद साबित होती है इसकी डिमांड बाजार में बहुत अधिक होती है क्योकि इसके दाने खूब लाल और रसीले होते है जो सेहत को तंदुरस्त और रोग मुक्त बनाते है। इसलिए लोग बीमार होने पर इस अनार का सबसे ज्यादा सेवन करना पसंद करते है। इस अनार की डिमांड बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है आप इसकी खेती से बहुत शानदार मुनाफा कमा सकते है इसकी खेती में सबसे अच्छी बात ये है की इसका पेड़ साल में दो बार अधिक पैदावार देता है जिससे कमाई भी डबल होती है। हम बात कर रहे है जम्बो सिंदूरी अनार की खेती की तो चलिए जानते है जम्बो सिंदूरी अनार की खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: सर्दियों में अपराजिता का पौधा फूलों से भर जाएगा, बस डालें ये चमत्कारी चीज और देखें जादू

कैसे करें खेती

जम्बो सिंदूरी अनार की खेती बहुत लाभकारी होती है। जम्बो सिंदूरी अनार की खेती के लिए रेतीले धोरों की ज़मीन भी उपयुक्त होती है इसकी खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली मध्यम काली और उपजाऊ मिट्टी अच्छी होती है। इसके पौधे पहले बीज के माध्यम से नर्सरी में तैयार किए जाते है फिर खेत में रोपाई की जाती है। इसके बीज आपको बाजार में बीज भंडार की दुकान में आसानी से मिले जायेंगे। जम्बो सिंदूरी अनार की खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसके के पौधों पर मलचिंग लगाई जाती है। जम्बो सिंदूरी अनार की पैदावार रोपण के 4-5 साल बाद ली जाती है।

कितना होगा मुनाफा

जम्बो सिंदूरी अनार की खेती से बहुत जबरदस्त मुनाफा देखने को मिलता है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है इसकी बाजार में कीमत करीब 350 से लेकर 450 रूपए प्रति किलो तक देखने को मिल सकती है। एक अच्छे से विकसित जम्बो सिंदूरी अनार के पौधे से 60-80 फल सालाना 25-30 सालों तक मिलते है एक एकड़ में जम्बो सिंदूरी अनार की खेती करने से करीब 6 से 8 लाख रूपए की सालाना कमाई की जा सकती है। अनार की ये किस्म बहुत लाभकारी साबित होती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुड़हल के पौधे की ऐसे करें देखभाल, ये 10 रु की चीज पौधे में दिखाएगी शानदार कमाल ढेरों फूलों से भर जाएगा पौधा

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment