मटर की ये किस्म पूरे भारत में सबसे लोकप्रिय है, 1 बीघा में खेती कर होगी ताबड़तोड़ कमाई उत्पादन देख हो जाएंगे हैरान, जाने कौन-सी किस्म है

मटर की ये किस्म पूरे भारत में सबसे लोकप्रिय है, 1 बीघा में खेती कर होगी ताबड़तोड़ कमाई उत्पादन देख हो जाएंगे हैरान, जाने कौन-सी किस्म है।

मटर की ये किस्म पूरे भारत में सबसे लोकप्रिय है

मटर की ये वैरायटी पूरे भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है क्योकि इस मटर में करीब 10 दाने निकलते है और दानो का स्वाद काफी ज्यादा मीठा होता है। मटर की इस किस्म की खेती कम दिनों में पूरी हो जाती है और बहुत ज्यादा तगड़ी कमाई कराती है। आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त मुनाफा कमा सकते है। इसकी खेती में उत्पादन बहुत ज्यादा बंपर होता है। इस किस्म की मटर की डिमांड बाजार में बहुत होती है। हम बात कर रहे है मटर की जीएस-10 की खेती की इस वैरायटी की मटर किसानों के लिए सबसे ज्यादा फ़ायदेमदं साबित होती है। तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े ये पेड़ एकबार लगाएं सालों साल लाखों रूपए कमाएं, देश-विदेशों में भी है भारी मांग, सब्जी से लेकर फूल-पत्ती सब बिक जाती है हाथों हाथ, जाने कौन-सा पेड़ है

मटर की जीएस-10 की खेती

अगर आप मटर की जीएस-10 की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानना होगा जिससे आपको खेती करते समय परेशानी नहीं होगी। आपको बता दें की इसकी बुआई के लिए आपको मटर की जीएस-10 के बीजों का ही चुनाव करना होगा। एक एकड़ में जीएस-10 मटर की बुआई के लिए 20-25 किलोग्राम बीज की ज़रूरत होती है। बुआई करते समय लाइन से लाइन की दूरी 10 इंच रखनी चाहिए और पौधे से पौधे के बीच की दूरी 5 से 6 सेंटीमीटर रखनी चाहिए। इसकी खेती में जैविक खाद का उपयोग करना चाहिए। बुआई के बाद इसकी फसल करीब 70 से 80 दिन में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप मटर की जीएस-10 वैरायटी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी क्योकि इसकी फलियां दूसरी किस्मो से ज्यादा लंबी और 10 दानों वाली होती है। एक एकड़ में मटर की जीएस-10 वैरायटी की खेती करने से करीब 125 क्विंटल तक का उत्पादन मिल सकता है। आप इसकी खेती से करीब 3 लाख रूपए की कमाई कर सकते है। मटर की जीएस-10 किस्म की खेती सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: 10 रूपए का पाउडर गुलाब के पौधे में दिखाएगा अपना जादुई कमाल, गुच्छों में लद कर खिलेंगे अनगिनत फूल, जाने नाम और काम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद