बेहद करामाती है मूंगफली की ये किस्म, बड़े-बड़े दानों के साथ गुच्छों में लगती है मूंगफली मार्केट में होती है हाथों हांथ बिक्री, जाने विशेषताएं

मूंगफली की ये किस्म की खेती बहुत उच्च गुणवत्ता वाली होती है इसलिए इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में अच्छे से समझते है।

बेहद करामाती है मूंगफली की ये किस्म

मूंगफली की ये किस्म किसान भाइयों के लिए काफी ज्यादा फायदे की साबित होती है क्योकि इसकी खेती में ज्यादा खर्चा और मेहनत नहीं आती है इस किस्म में भरपूर मेवे जैसा स्वाद और अपेक्षाकृत लंबी शेल्फ लाइफ होती है। इसका उपयोग पीनट बटर जैसी कई चीजों को बनाने में बहुत होता है। इसके दाने अच्छी गुणवत्ता वाले होते है जिससे इसकी कीमत भी बाजार में अच्छी मिलती है हम बात कर रहे है मूंगफली की अंबर वैरायटी की खेती की ये उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में खेती के लिए एक लोकप्रिय किस्म है।

यह भी पढ़े मानसून में करनी है तगड़ी कमाई तो करें इस सब्जी की बुआई, 2 महीने के अंदर होगी 1-1.5 लाख से ज्यादा की कमाई, जानिए विशेस्ताएं

मूंगफली की अंबर वैरायटी की खेती

अगर आप मूंगफली की अंबर वैरायटी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए जिससे खेती करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी और उत्पादन भी अच्छा प्राप्त होगा। मूंगफली की अंबर किस्म की खेती के लिए जुलाई अगस्त का महीना आदर्श होता है इसकी बुआई से पहले खेत की गहरी दो-तीन बार जुताई करनी चाहिए और बुआई से पहले बीजों को उपचारित करना चाहिए फिर 30×10 सेमी की दूरी पर बीज बोना चाहिए। मूंगफली की अंबर किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली हल्की रेतीली दोमट मिट्टी अच्छी होती है बुआई के बाद मूंगफली की अंबर वैरायटी की फसल करीब 115 से 120 दिन बाद खुदाई के लिए तैयार हो जाती है।

कितनी होगी उपज

अगर आप मूंगफली की अंबर वैरायटी की खेती करने से बहुत ज्यादा जबरदस्त पैदावार देखने को मिलती है मार्केट में इसकी डिमांड बहुत होती है एक एकड़ में मूंगफली की अंबर वैरायटी की खेती करने से करीब 10 से 12 क्विंटल तक पैदावार होती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए कमा सकते है मूंगफली की अंबर वैरायटी की फलियों में 72% तक अनाज होता है। ये किस्म किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है।

यह भी पढ़े खेती से छापना है तगड़ा पैसा तो करें इस फसल की खेती, अंधाधुन होगी लाखों करोड़ों में कमाई मार्केट में है जबरदस्त मांग, जानिए नाम

Leave a Comment