मेथा की ये किस्म बहुत ज्यादा उपज देने वाली होती है इसकी गुणवत्ता अन्य मेथा की किस्मों से ज्यादा बेहतरीन होती है। इसकी खेती में निवेश कम होता है और कमाई ज्यादा तो आइये जानते है कौन सी किस्म है।
तेल की नदी बहा देगी मेथा की ये किस्म
मेथा की खेती व्यावसायिक रूप से बड़े स्तर पर की जाती है इसकी मांग बाजार में बहुत होती है क्योकि इसका उपयोग तेल, क्रीम, टूथपेस्ट और परफ्यूम जैसे कई आइटम को बनाने में होता है मेथा की खेती के लिए आज हम एक बहुत अच्छी किस्म के बारे में बता रहे है जो तेल की बहुत बंपर उपज देने के लिए जानी जाती है। इसका पौधा घना, ऊंचा और पत्तियाँ बड़ी होती है। हम बात कर रहे है मेथा की गोल्डन किस्म की खेती की ये मेथा की एक सुनहरे रंग की पत्तियों वाली उन्नत किस्म है जो मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड में रहती है।

मेथा की गोल्डन किस्म
मेथा की गोल्डन किस्म की खेती बहुत फायदेमंद होती है इसकी खेती के लिए जल निकास वाली बलुई दोमट या मटियारी दोमट मिट्टी आदर्श होती है। इसकी खेती के लिए पहले खेत को अच्छे से जोतकर तैयार करना चाहिए फिर मिट्टी की उर्वकता बढ़ाने के लिए गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट डालना चाहिए। इसकी खेती में अच्छी पैदावार के लिए नियमित सिंचाई और गोबर की खाद के साथ-साथ जिप्सम, यूरिया, DAP और पोटाश जैसी खादों का प्रयोग भी संतुलित मात्रा में करना चाहिए। बुवाई के बाद मेथा की गोल्डन किस्म की फसल100 से 120 दिनों में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी पैदावार
मेथा की गोल्डन किस्म की खेती से बहुत अच्छी क्वालिटी वाली पैदावार देखने को मिलती है एक हेक्टेयर में मेथा की गोल्डन किस्म की खेती करने से कम से कम 150 किलोग्राम तक तेल मिलता है आप इसकी खेती से लाखों की कमाई कर सकते है। मेथा की गोल्डन किस्म एक उत्कृष्ट गुणवत्ता वाली होती है। इसकी डिमांड बाजार में सालभर बनी रहती है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद












