पैसे छापने की मशीन है आम की ये वैरायटी, मार्केट में है खूब डिमांड एकबार पौधें लगाओ 50 साल तक मुनाफा कमाओ, जाने नाम

आम की ये किस्म खेती के लिए बहुत ज्यादा उपयुक्त मानी जाती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में सबसे अधिक मात्रा में होती है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

पैसे छापने की मशीन है आम की ये वैरायटी

आम की खेती के लिए उच्च गुणवत्ता वाली किस्म का चयन करना सबसे महत्वपूर्ण काम होता है आज हम आपको आम की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो खाने में बहुत ज्यादा स्वादिष्ट होती है इसको लोग खाना बहुत पसंद करते है क्योकि इस किस्म का आम का स्वाद मीठा और रसीला होता है और ये रेशे रहित होता है। आप आम की इस किस्म की खेती से बहुत शानदार ताबड़तोड़ कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है आम की मल्लिका किस्म की खेती की ये आम की एक लोकप्रिय हाइब्रिड वैरायटी है जो नीलम और दशहरी आमों के संकरण से विकसित की गई है ये किस्म अपनी मीठी और रेशे रहित स्वाद के लिए जानी जाती है और इसका फल मध्यम से बड़े आकार का होता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मोगरे के पौधे में आधा चम्मच डालें ये चीज, सैकड़ों फूलों से भर जाएगा पौधा माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमल

कैसे करें खेती

अगर आप आम की मल्लिका किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी या दिक्कत नहीं होगी। आम की मल्लिका किस्म की खेती के लिए जल निकासी वाली दोमट या रेतीली दोमट मिट्टी आदर्श होती है इसके पौधों के पहले बीज के माध्यम से नर्सरी में तैयार किया जाता है फिर खेत में रोपाई की जाती है इसकी खेती के लिए उष्णकटिबंधीय से उपोष्णकटिबंधीय जलवायु उपयुक्त होती है। एक हेक्टेयर में इसके करीब 1300 पेड़ लगाए जा सकते है इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए रोपाई के बाद आम की मल्लिका किस्म  का पेड़ करीब 2-3 साल में ही फल देना शुरू कर देता है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप आम की मल्लिका किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई और पैदावार देखने को मिलेगी। आम की मल्लिका किस्म का एक पेड़ से सालाना 50-60 किलो आम का उत्पादन देता है एक हेक्टेयर में आप आम की मल्लिका किस्म की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है मल्लिका आम 15 दिनों तक खराब नहीं होते है जिससे इसे लंबी दूरी तक परिवहन करना आसान हो जाता है इसलिए इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।

यह भी पढ़े बंजर जमीन में भी बंपर उत्पादन देगी धान की ये किस्म, सिर्फ 90 दिनों में होगी तैयार खेती से धनवान हो जायेंगे किसान, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment