नींबू का कोई ऐसा पेड़ लगाना चाहते हैं, जो कि साल भर के भीतर फल देने लगे और बहुत ज्यादा मात्रा में फल कम मेहनत में दे, तो चलिए उस किस्म के बारे में बताते हैं-
नींबू की यह वैरायटी जल्दी देती है फल
गमले में नींबू कैसे लगाएं, किन बातों का ध्यान रखें, कौन सी वैरायटी जल्दी फल देती है इसके बारे में यहां पर जानने जा रहे हैं। जिसमें सबसे पहले आपको बता दें कि नींबू का पौधा आपको ग्राफ्टेड या हाइब्रिड ही लगाना चाहिए। बीज से कभी लगाया गया पौधा जल्दी फल नहीं देता। बीज से अगर नींबू पौधा तैयार करके लगाएंगे, तो 10 से 12 साल में उसमें फल आते हैं। इसलिए ऑनलाइन या फिर नर्सरी के माध्यम से ग्राफ्टेड या फिर हाइब्रिड नींबू का पौधा लगाएं, जिसमें नींबू की कुंभकट वैरायटी बढ़िया होती है। यह हाइब्रिड वैरायटी है। यह अधिक उत्पादन, बड़े आकार और रसदार नींबू के लिए जाना जाता है।
इसे लगाने के 1 साल के भीतर इसमें फल मिलने लगता है, और जब पेड़ 5 साल का हो जाता है, तो 60 किलो तक उत्पादन दे सकता है। इसे लाने के बाद पहले छोटे गमले में लगा सकते हैं, लगभग 10 इंच। इसके बाद 6 महीने बाद बड़े आकार के, लगभग 18 बाई 18 इंच के गमले में लगा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं इसे लगाने के लिए कैसे मिट्टी तैयार करें।

नींबू लगाने के लिए कैसी मिट्टी तैयार करें
नींबू लगाने के लिए जल निकासी वाली मिट्टी का चयन करें। अगर गमले में लगा रहे हैं, तो गमले में छेद और उसे ढकने की बढ़िया व्यवस्था करें। इसके बाद मिट्टी की बात करें, तो आपको बगीचे की सामान्य मिट्टी में रेत, धान की भूसी, फंगीसाइड, गोबर की पुरानी खाद आदि चीजें मिलानी चाहिए। जब भी नर्सरी से पौधा लेकर आते हैं, तो उसे एक या दो दिन के लिए घर में रखे रहने दें। उसके बाद उसे गमले में या फिर जमीन में भी लगाना चाहिए।
नींबू लगाने के बाद कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, जैसे कि धूप वाली जगह पर लगाएं, जल निकासी का ध्यान रखें, खाद-पानी समय पर दें, कीट और बीमारी से बचाएं। महीने में एक बार गोबर की खाद, नीम की खली जरूर डालें। अगर पत्तियां पीली पड़ रही हैं, तो पोषक तत्वों की कमी हो सकती है।
यह भी पढ़े- टमाटर की खेती के लिए 30 हजार रु तक अनुदान दे रही सरकार, एक सीजन में बने खेती से अमीर

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद