₹500 किलो बिकती है अमरूद की यह वैरायटी, बाहर से काला अंदर से लाल, जानिए थाईलैंड की इस वैरायटी का नाम और खासियत

On: Tuesday, August 5, 2025 5:00 PM
ब्लैक डायमंड अमरूद की खासियत

अमरूद की वैरायटी की जानकारी लेकर आए हैं, जिसकी कीमत बाजार में ₹500 किलो मिलती है, जिससे इसकी खेती में किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं-

अमरूद की वैरायटी

अमरूद की कई वैरायटी बाजार में उपलब्ध है। जिसमें यहां पर ब्लैक डायमंड वैरायटी के बात कर रहे हैं, जो की थाईलैंड की वैरायटी है। इसकी कीमत की बात करें तो दिल्ली जैसे बड़े बाजार में ₹500 किलो बिकती है। आपको बता दे की भारत में कई किसान इस ब्लैक डायमंड अमरुद को लगा रहे हैं, और अच्छा उत्पादन भी पा रहे हैं। साथ ही इसकी खेती में लागत भी कम आ रही है। वह रासायनिक खाद का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो चलिए बताते हैं अमरूद की यह ब्लैक डायमंड वैरायटी की खासियत क्या है, इसका स्वाद कैसा है, और इसकी खेती कम लागत में कैसे करें।

ब्लैक डायमंड अमरूद की खासियत

ब्लैक डायमंड अमरुद ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। इसका काला रंग देखने में बहुत ही ज्यादा शानदार दिखता है, और अंदर का गूदा लाल रंग का होता है, और इसका स्वाद बेहद मीठा होता है। जिससे यह अमरूद के जैसा नहीं लगता है। इसका बाहर का रंग गहरा बैगनी दिखाई देता है। जिससे यह काली त्वचा नजर आती है। इसकी एक और खासियत होती है कि इसमें भी अधिक नहीं होते हैं।

यह भी पढ़े- छोटी नर्सरी से कमाएं ढेरों पैसा, खर्च का 10 लाख रुपए दे रही सरकार, दो किस्तों में आएगी खाते में राशि

कम लागत में खेती करने के लिए डालें यह खाद

अमरुद की खेती से अच्छा उत्पादन लेने के लिए किसान कई तरह की खाद का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यहां पर बात कर रहे हैं ब्लैक डायमंड की, तो इसकी खेती किसान जैविक तरीके से भी कर सकते हैं। अन्य भी अमरूदों की वैरायटी किसान जैविक तरीके से लगा सकते हैं। जिसमें वर्मी कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल करके भी अच्छा उत्पादन दे सकते हैं। इसके अलावा रोपाई से पहले खेल तैयार करते समय भी गोबर की पुरानी खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे मिट्टी उपजाऊ होगी।

ब्लैक डायमंड अमरूद के एक बढ़िया वैरायटी है। इसकी कीमत अन्य अमरूदों से ज्यादा मिलती है। ब्लैक डायमंड अमरूद की खेती के लिए 15 डिग्री से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच का तापमान अच्छा माना जाता है। मिट्टी की बात करें तो जल निकासी वाली बलुई दोमट मिट्टी इसकी खेती के लिए बढ़िया होती है।

यह भी पढ़े- वाह क्या मौका है, ट्रेनिंग भी, कमाई भी, मछली पालन पर ₹3 लाख सब्सिडी, ₹25 स्टाइपेंड और ₹40 यात्रा भत्ता रोज, गजब की है ये योजना

Leave a Comment