खीरे की खेती के लिए ये वैरायटी सर्वोत्तम होती है इसकी खेती में ज्यादा दिन और लागत नहीं लगती है तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है कौन सी वैरायटी की खेती है।
किसानों को धनवान बनाएगी खीरा की ये किस्म
खीरे की ये किस्म की खेती किसानों के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होती है इसकी डिमांड बाजार में बहुत देखने को मिलती है क्योकि इसका स्वाद हल्का मीठा और ताजा होता है जो उन्हें सलाद और स्नैक्स के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प बनाता है। इसमें बीज बहुत कम होते है इसलिए लोग इसका सेवन करना बहुत पसंद करते है। हम बात कर रहे है खीरे की फारसी खीरा वैरायटी की खेती की ये खीरा की एक लोकप्रिय किस्म है जो अपने छोटे आकार, पतली त्वचा और हल्के, मीठे स्वाद के लिए जानी जाती है।

फारसी खीरा वैरायटी की खेती
अगर आप फारसी खीरा वैरायटी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित जानकारी प्राप्त होनी चाहिए जिससे खेती करने में परेशानी नहीं होगी और पैदावार भी अच्छी मिलेगी। फारसी खीरा वैरायटी की खेती के लिए उचित जल धारण क्षमता वाली रेतीली दोमट से लेकर बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है। इसकी बुआई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में खाद डालनी चाहिए। फारसी खीरे को 4 फीट की दूरी पर पंक्तियों में 12-18 इंच की दूरी पर लगाया जाना चाहिए। बुआई के बाद फारसी खीरा वैरायटी की फसल करीब 2 महीने में तैयार हो जाती है।
बंपर होगा उत्पादन
अगर आप फारसी खीरा वैरायटी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत ज्यादा जबरदस्त उत्पादन देखने को मिलेगा एक एकड़ में फारसी खीरा वैरायटी की खेती करने से करीब 200 क्विंटल तक उत्पादन हो सकता है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त लाखों रूपए की कमाई कर सकते है। खीरे की ये किस्म उच्च उत्पादन वाली होती है। फारसी खीरा वैरायटी की खेती जरूर करनी चाहिए।