मिर्च की ये किस्म खोल देगी बंद किस्मत का ताला, 60-65 दिनों में होने लगेगी कमाई भयंकर उत्पादन से भर जाएगा गोदाम, जाने खेती करने का तरीका

On: Saturday, July 26, 2025 4:11 PM
मिर्च की ये किस्म खोल देगी बंद किस्मत का ताला, 60-65 दिनों में होने लगेगी कमाई भयंकर उत्पादन से भर जाएगा गोदाम, जाने खेती करने का तरीका

मिर्च की खेती में अच्छे उत्पादन के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली किस्म का चुनाव करना बहुत लाभकारी साबित होता है तो चलिए जानते है मिर्च की खेती के लिए कौन सी किस्म की बुवाई करनी चाहिए।

भयंकर उत्पादन देने वाली मिर्च की किस्म

मिर्च की ये किस्म बहुत ज्यादा उत्पादन देने वाली होती है ये किस्म ताजा और सुखाकर दोनों तरह से इस्तेमाल के लिए उपयुक्त होती है। इसकी खेती में ज्यादा दिन नहीं लगते है कम दिन और कम खर्चे में तैयार हो जाती है। मिर्च की इस किस्म की रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है जिससे किसानों को कम कीटनाशकों का उपयोग करने की आवश्यकता होती है। हम बात कर रहे है मिर्च की महिको तेजा 4 वैरायटी की खेती की ये मिर्च की एक उन्नत और लोकप्रिय वैरायटी है ये किस्म अपनी उच्च उपज, रोग प्रतिरोधक क्षमता और आकर्षक लाल रंग के लिए जानी जाती है। इसलिए इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।

यह भी पढ़े धान से चार गुना ज्यादा मुनाफा कराएगी ये फसल की खेती, 3 महीने में होगी तैयार मिलेगी अंधाधुन पैदावार, जाने विशेषताएं

मिर्च की महिको तेजा 4 वैरायटी की खेती

मिर्च की महिको तेजा 4 वैरायटी की खेती के लिए पहले इसकी खेती के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होनी चाहिए जिससे खेती करने में कोई समस्या नहीं आएगी। मिर्च की महिको तेजा 4 वैरायटी की खेती के लिए पहले इसके पौधों को इस किस्म के बीज के माध्यम से नर्सरी में तैयार करना चाहिए। फिर 4-8 सप्ताह के पौधों को खेत में रोपाई करनी चाहिए। मिर्च की महिको तेजा 4 किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली, उपजाऊ दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है। इसकी खेती के लिए खेत को जोतकर तैयार करना चाहिए और पाटा लगाकर समतल करना चाहिए और मिट्टी में वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद डालनी चाहिए। बुवाई के बाद महिको तेजा 4 वैरायटी की फसल करीब 60-65 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी हो सकती है कमाई

मिर्च की महिको तेजा 4 वैरायटी की खेती करने से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई देखने को मिलेगी। महिको तेजा 4 मिर्च मध्यम तीखी होती है जो इसे विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के लिए उपयुक्त बनाती है इसलिए ये मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है एक हेक्टेयर में मिर्च की महिको तेजा 4 वैरायटी की खेती करने से करीब 15-20 टन का उत्पादन होता है आप इसकी खेती से 3 से 4 लाख रूपए की कमाई कर सकते है इसे MHCP-310 के नाम से भी जाना जाता है। ये दोहरी उपयोगिता वाली मिर्च है।

यह भी पढ़े रिकॉर्डतोड़ उत्पादन देने के लिए लगाएं मूंगफली की ये किस्म, मार्केट में है तगड़ी मांग किसानों को बना देगी धनवान, जाने विशेषताएं

Leave a Comment