मिर्च की ये किस्म खेती से किसानों की पलट देगी किस्मत, नोट गिनते-गिनत थक जाएंगे 75 दिनों में होगी तैयार देगी बंपर पैदावार, जाने नाम

On: Tuesday, February 18, 2025 5:57 PM

मिर्च की ये किस्म खेती के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है क्योकि इसकी खेती कम दिनों में बहुत ज्यादा पैदावार देती है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

मिर्च की इस किस्म की करें खेती

मिर्च की खेती करने वाले किसानों के लिए मिर्च की ये किस्म की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी होती है इसकी खेती से बहुत ज्यादा पैदावार के साथ बहुत तगड़ी कमाई होती है। इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है लोग इसका सेवन करना ज्यादा पसंद करते है। इसका रंग गहरा हरा और चमकदार लाल होता है ये कई रोगों के प्रति रोधी भी होती है आप इसकी खेती से बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है हम बात कर रहे है। मिर्च की तेजस्विनी किस्म की खेती की ये मिर्च की एक उन्नत किस्म है ये किस्म कीट और मकड़ी के प्रतिरोधक होती है। तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े काजू-बादाम से भी ज्यादा ताकतवर है ये फल, एकबार करें पौधे की रोपाई 10 साल तक होगी ताबड़तोड़ कमाई मार्केट में है खूब डिमांड, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप मिर्च की तेजस्विनी किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। मिर्च की तेजस्विनी किस्म की खेती के लिए हल्की, उपजाऊ, और जल निकास वाली मिट्टी सबसे अच्छी होती है इसके पौधे इस किस्म के बीजों से ही लगाने चाहिए। इसकी खेती में जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। बुआई के बाद ये किस्म करीब 75 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप मिर्च की तेजस्विनी किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत ज्यादा जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी। एक एकड़ में मिर्च की तेजस्विनी किस्म की खेती करने से करीब 34 से 36 क्विंटल तक पैदावार मिलती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई कर सकते है। मिर्च की तेजस्विनी किस्म की खेती बहुत फायदेमंद मानी जाती है इसलिए इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: फरवरी में सेम के पौधे में एक कप डालें ये घोल, अनगिनत गुच्छों में फलियों से लद जाएगी बेल माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल

Leave a Comment