मिर्च की ये किस्म बहुत फायदेमंद साबित होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में खूब होती है इसकी खेती में ज्यादा दिन भी नहीं लगते है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।
हरी और सूखी दोनों के लिए उपयुक्त है मिर्च की ये किस्म
मिर्च की खेती में अच्छी उपज के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली किस्म का चयन करना बहुत जरुरी काम होता है आज हम आपको मिर्च की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो हरी और सूखी दोनों मिर्च के उत्पादन के लिए उपयुक्त होती है ये किस्म कीटों और बीमारियों के प्रति प्रतिरोधी होती है हम बात कर रहे है मिर्च की पूसा ज्वाला किस्म की खेती की ये मिर्च की एक लोकप्रिय किस्म है ये तीखी मिर्च है जिसके फल पतले और नुकीले होते हैं। इस किस्म की मिर्च का रंग शुरू में हरा होता है और पकने पर लाल हो जाता है।

कैसे करें खेती
अगर आप मिर्च की पूसा ज्वाला किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। मिर्च की पूसा ज्वाला किस्म की खेती के लिए उपजाऊ जल निकासी वाली मिट्टी उपयुक्त होती है इसके पौधे इस किस्म के बीज द्वारा लगाए जाते है इसके पौधों को पहले नर्सरी में तैयार किया जाता है फिर खेत में रोपाई की जाती है। इसकी खेती के लिए खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 75 दिनों में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी पैदावार
अगर आप मिर्च की पूसा ज्वाला किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत ज्यादा जबरदस्त पैदावार देखने को मिलेगी। एक एकड़ में मिर्च की पूसा ज्वाला किस्म की खेती करने से करीब 34 क्विंटल तक पैदावार मिलती है आप इसकी खेती से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। ये मिर्च खाने में बहुत तीखी होती है इसलिए इसका इस्तेमाल अचार बनाने और खाने में खूब होता है।