बैंगन के गुच्छों में फल देने वाली ये किस्म किसानों के लिए बनेगी पैसे छापने की मशीन, खेती के साथ-साथ किचन गार्डनिंग के लिए भी है उपयुक्त, जाने नाम

On: Sunday, August 31, 2025 8:09 PM
बैंगन के गुच्छों में फल देने वाली ये किस्म किसानों के लिए बनेगी पैसे छापने की मशीन, खेती के साथ-साथ किचन गार्डनिंग के लिए भी है उपयुक्त, जाने नाम

सब्जियों की खेती की बात की जाए तो बैंगन की खेती उच्च मुनाफे वाली होती है इसकी मांग बाजार में सालभर बनी रहती है और बैंगन की खेती तो पूरे साल की जा सकती है। तो चलिए इसकी उन्नत किस्म के बारे में जानते है।

गुच्छों में फल देने वाली है बैंगन की ये किस्म

आज हम किसानों को अच्छी कमाई कराने वाली बैंगन की सबसे प्रसिद्ध किस्म के बारे में बता रहे है ये किस्म गुच्छों में फल देती है। इसके प्रति गुच्छे में लगभग 4-9 फल लग सकते है। इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है खासकर शादी पार्टी के सीजन में लोग बैंगन को बहुत अधिक मात्रा में खरीदते है। ये किस्म जीवाणु विल्ट के प्रति प्रतिरोधी होती है। इसके फल गहरे बैंगनी रंग के छोटे होते है। हम बात कर रहे है बैंगन की पूसा पर्पल क्लस्टर किस्म की खेती ये बैंगन की एक जल्दी पकने वाली किस्म है।

बैंगन की पूसा पर्पल क्लस्टर किस्म

बैंगन की पूसा पर्पल क्लस्टर किस्म व्यवसायिक खेती के लिए उपयुक्त होती है इसकी खेती के लिए जल धारण क्षमता वाली बलुई दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है इसकी खेती के लिए खेत को अच्छी तरह से जोतकर, पाटा लगाकर समतल करना चाहिए। और जमीन में कम्पोस्ट खाद डालना चाहिए। इसकी बुवाई से पहले बीजों को ट्राइकोडर्मा से उपचारित करना चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद के साथ-साथ नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश का उपयोग भी करना चाहिए। बुवाई के बाद बैंगन की पूसा पर्पल क्लस्टर किस्म की फसल करीब 75-80 दिनों में तैयार हो जाती है।

जाने उत्पादन क्षमता

बैंगन की पूसा पर्पल क्लस्टर किस्म की खेती से बहुत जबरदस्त उच्च गुणवत्ता वाला उत्पादन देखने को मिलता है। एक एकड़ में बैंगन की पूसा पर्पल क्लस्टर किस्म की खेती करने से लगभग 150 से 180 क्विंटल तक का उत्पादन मिलता है। आप इसकी खेती से 1,80,000 की कमाई आराम से कर सकते है। बैंगन की इस किस्म की खेती किसानों को जरूर करना चाहिए। जिससे बहुत अच्छी आय प्राप्त होती है।

यह भी पढ़े सितंबर में लगाएं ये 2 फसलें, मंडी में अगेती फसल के मिलेंगे दोगुना दाम किसानों की हो जाएगी मौज, जानिए नाम