थोड़े से पानी में जबरदस्त पैदावार देने वाली बैंगन की यह किस्म करेगी मालामाल। आज के समय में बैंगन की खेती कई किस करते हैं लेकिन फिलहाल पैदावार को लेकर ज्यादा समस्याएं उत्पन्न होती है। अब ऐसे में लोगों का कहना है कि बैंगन की फसल से पैदावार कम मिलती है। लेकिन आज हम आपको ऐसी किस्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो अच्छी पैदावार देती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
बैंगन की खेती
बैंगन की खेती साल भर की जाती है। बैंगन साल भर बिकते हैं यही कारण है कि इसकी कीमत भी अच्छी खासी मिलती है। बैंगन काफी हद तक लोगों को बहुत ज्यादा पसंद होते हैं जिसकी वजह से मार्केट में इसकी साल भर डिमांड लगी रहती है और लोग इसका सेवन करना पसंद करते हैं। आज हम आपको बैंगन की ऐसी एक किस्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खेती करके आप कम पानी में अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं। साथ कि आप अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: भयानक और जहरीले सांप का भी जहर मिनटों में उतारता है यह फल, जाने इस अमृत फल का नाम
बैंगन की किस्म
कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बैंगन की एक नई किस्म विकसित की गई है। को बता दे भारतीय अनुसंधान संस्थान ने इस किस्म का नाम पूसा हरा बैंगन-1 रखी है। इस किस्म की बैंगन अच्छी पैदावार देती है। इतना ही नहीं यह बैंगन कई रोगों से लोगों को बचाती है। इतना ही नहीं यहां बुढ़ापे को भी रोकने में मददगार होती है। इस बैंगन को तैयार होने में लगभग 55 से 60 दोनों का समय लग जाता है। इतना ही नहीं इस किस्म की खेती ऐसी जगह भी की जा सकती है जहां पर कम पानी हो। आपको बता दे कि इस बैंगन को किसी प्रकार का वायरस भी नहीं लगता है।
बैगन से कमाई
बैंगन की इस किस्म से कमाई भी अच्छी खासी की जा सकती है। इस बैंगन में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जिसकी वजह से मार्केट में इसकी कीमत अच्छी मिल सकती है। इस बैंगन की किस्म से आप अच्छी खासी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं और इससे कमाई भी अच्छी कर सकते हैं।