पैसे छापने की मशीन है बैंगन की ये किस्म, 50 टन प्रति हेक्टेयर मिलेगी उपज खेती से अंधाधुन होगी ताबड़तोड़ कमाई, जाने नाम

बैंगन की ये किस्म की खेती बहुत लाभकारी होती है इसकी डिमांड बाजार में बहुत अधिक देखने को मिलती है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

पैसे छापने की मशीन है बैंगन की ये किस्म

बैंगन की खेती के लिए आज हम आपको बैंगन की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो बहुत ज्यादा उत्पादन देने वाली होती है ये किस्म उच्च गुणवत्ता वाले बैंगन प्रदान करती है इसके फल अंडाकार, गोल और चमकदार बैंगनी रंग के होते हैं, जो देखने में आकर्षक लगते है। प्रत्येक फल का वजन लगभग 300 ग्राम होता है जो इसे मध्यम आकार का फल बनाता है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है बैंगन की पूसा संकर 9 किस्म की खेती की ये बैंगन की एक अधिक उपज देने वाली लोकप्रिय किस्म है। तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े साधारण नहीं है धान की ये किस्म, विदेशों में भी है इसकी खूब डिमांड खेती से मालामाल हो जाएंगे किसान मिलेगा 2 गुना दाम, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप बैंगन की पूसा संकर 9 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। बैंगन की पूसा संकर 9 किस्म की खेती के लिए 21-30 डिग्री सेल्सियस तापमान उपयुक्त होता है इसकी खेती के लिए उचित जल निकासी वाली बलुई दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। इसके पौधे इस किस्म के बीज द्वारा लगाए जाते है। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 60-70 दिनों में पहली तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है।

कितनी होगी उपज

अगर आप बैंगन की पूसा संकर 9 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त उपज और कमाई देखने को मिलेगी एक हेक्टेयर में बैंगन की पूसा संकर 9 किस्म की खेती करने से करीब 50 टन की उपज प्राप्त होती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है बैंगन की पूसा संकर 9 किस्म की खेती बहुत अधिक मुनाफे की साबित होती है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मानसून में मोगरे के पौधे में खिलेंगे सैकड़ों फूल, बस पौधे में डालें एक ढक्कन ये चीज पत्तियों से ज्यादा फूलों से भर जाएगा पौधा

Leave a Comment