सिर्फ 3 महीने में मालामाल बना देगी कद्दू की ये किस्म की खेती, मुनाफा इतना जबरदस्त होगा की पैसे गिनने की मशीन की जरूरत पड़ जाएगी, जाने बुवाई का तरीका

सिर्फ 3 महीने में मालामाल बना देगी कद्दू की ये किस्म की खेती, मुनाफा इतना जबरदस्त होगा की पैसे गिनने की मशीन की जरूरत पड़ जाएगी, जाने बुवाई का तरीका।

3 महीने में मालामाल बना देगी कद्दू की ये किस्म

आज हम आपको कद्दू की एक ऐसी किस्म की खेती के बारे में बता रहे है जिसकी खेती आपको कम समय में मालामाल बना देगी। इस किस्म के कद्दू की खेती बहुत तगड़े मुनाफे की साबित होती है। इसे लोग खाना बहुत पसंद करते है जिससे बाजार में ये बहुत बिकता है इस किस्म के कद्दू की कीमत समान्य कद्दू से बहुत ज्यादा महंगी होती है। आप इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है बटरनट स्क्वैश की बटरनट स्क्वैश की खेती बहुत फायदे की होती है तो चलिए जानते है बटरनट स्क्वैश की खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े किसानों के लिए तगड़े मुनाफे का सौदा है इस अद्भुत फल की खेती, पथरीली जमीन में भी होगा बंपर उत्पादन, जाने कौन-सा फल है

कैसे करे खेती

अगर आप बटरनट स्क्वैश की खेती करना चाहते है तो आपको बटरनट स्क्वैश की खेती से जुडी जानकारी होनी चाहिए जिससे जब आप इसकी खेती करेंगे तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी। बटरनट स्क्वैश की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली रेतीली दोमट मिट्टी से लेकर अच्छी कैल्शियम वाली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है मिट्टी का PH मान 5.5 से 6.3 के बीच होना चाहिए। बटरनट स्क्वैश के पौधे बीजों के माध्यम से उगाए जाते है। इसके पौधे में उर्वरक को मिट्टी के ऊपरी दो से तीन इंच में फैलाना चाहिए। जिससे पौधे में कीड़े नहीं लगते है। बटरनट स्क्वैश को अच्छी तरह से विकसित करने के लिए पानी की जरूरत होती है। रोपाई के 90 से 110 दिनों बाद बटरनट स्क्वैश की फसल तैयार हो जाती है।

कितना होगा लाभ

अगर आप बटरनट स्क्वैश की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत ज्यादा अच्छा लाभ होगा क्योकि बाजार में 1KG बटरनट स्क्वैश की कीमत 100 से 150 रूपए देखने को मिलती है। बटरनट स्क्वैश की खेती एक एकड़ में करने से लगभग 7 से 8 टन पैदावार होती है। एक एकड़ में इसकी खेती से आप 7 से 8 लाख रूपए कमा सकते है।

यह भी पढ़े इस फसल की उन्नत खेती कुछ ही दिनों में बना देगी मालामाल, 1 एकड़ में खेती कर होगी बंपर कमाई लागत भी आएगी बेहद कम, जाने कौन-सी सब्जी है

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद