कम जगह और कम लागत में होगी मशरूम ये किस्म की खेती, मुनाफा समेत पैदावार भी होगी बंपर, जानिए कौन-सा मशरूम है

कम जगह और कम लागत में होगी मशरूम ये किस्म की खेती, मुनाफा समेत पैदावार भी होगी बंपर, जानिए कौन-सा मशरूम है।

कम जगह में होगी मशरूम ये किस्म की खेती

मशरूम कई किस्मों के होते है लेकिन मशरूम की ये किस्म की खेती बहुत ज्यादा फायदे की साबित होती है। इस मशरूम की खेती कम जगह पर करने में भी अच्छी पैदावार होती है। इस मशरूम की खेती में ज्यादा लागत भी नहीं आती है। कम खर्चे में बहुत ज्यादा शानदार मुनाफा होता है। ये मशरूम खाने में भी बहुत ज्यादा स्वादिष्ट होते है इसलिए बाजार में इस मशरूम की डिमांड भी बहुत ज्यादा अधिक देखने को नजर आती है। हम बात कर रहे है ऑयस्‍टर मशरूम की खेती की तो चलिए जानते है ऑयस्‍टर मशरूम की खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े थोड़ी सी जमीन में भी हो जाएगी इस सब्जी की खेती, कम लागत में होगा छप्परफाड़ मुनाफा, जानिए कौन-सी सब्जी है

ऑयस्‍टर मशरूम की खेती

अगर आप ऑयस्‍टर मशरूम की खेती करना चाहते है तो आपको इस मशरूम की खेती की जानकारी होनी चाहिए जिससे जब आप इसकी खेती करे तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी। ऑयस्‍टर मशरूम की खेती छोटी या कम जगह पर शेड़ लगाकर या एक कमरे में भी कर सकते है। इसकी खेती के लिए मिट्टी की जरूरत नहीं होती है। ऑयस्‍टर मशरूम की खेती के लिए कंपोस्ट खाद की जरूरत होती है जो गेहूं, चना, सोयाबीन जैसे अनाजों से निकलने वाले भूसे से कंपोस्ट खाद तैयार की जाती है। ऑयस्टर मशरूम की खेती के लिए 25 से 35 डिग्री टेंपरेचर अच्छा होता है। इसकी खेती के लिए ग्रो बैग तैयार करने के लिए भूसे के साथ गुड़ और चोकर मिलाया जाता है। कंपोस्ट खाद में मशरूम स्पॉन डाला जाता है जिससे ऑयस्‍टर मशरूम उगते है।

कितना होगा मुनाफा

अगर आप ऑयस्‍टर मशरूम की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त मुनाफा होगा क्योकि ऑयस्‍टर मशरूम की बाजार में कीमत 150 से 200 रूपए प्रति किलो होती है। आप इस मशरूम की खेती कर के बाजार या किसी कंपनी में बेच कर 80 से 90 हजार रूपए तक का मुनाफा आराम से कमा सकते है।

कितनी आएगी लागत

अगर आप ऑयस्‍टर मशरूम की खेती करते है तो आपको इसकी खेती में ज्यादा लागत की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऑयस्‍टर मशरूम की खेती में कम से कम 6 से 7 हजार रूपए की शुरुआती लागत आती है। इसकी खेती से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़े इस फूल की खेती से फूटी किस्मत भी चमक उठेगी, हजार की लागत में होगा लाखों का तगड़ा मुनाफा, जाने कौन-से फूल की खेती है

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद