Gardening tips: 1 रु की ये चीज अपराजिता के पौधे में फूंक देगी अपना जादू, माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल, फूलों से लद जाएगी डाल

ये चीज अपराजिता के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फयदेमदं साबित होती है क्योकि इसके रसायन गुण अपराजिता के पौधे को पोषण देते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

फूलों से लद जाएगी अपराजिता की बेल

अपराजिता का पौधा अपने सुन्दर नीले सफ़ेद फूलों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है इसके फूल न केवल दिखने में खूबसूरत होते है बल्कि इसके फूलों से बनी चाय का सेवन करने से चेहरे की सुंदरता भी निखरती है। आज हम आपको अपराजिता के पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद और असरदार चीज के बारे में बता रहे है ये चीज अपराजिता के पौधे को कीड़ों से भी दूर रखती है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मोगरे के पौधे में डालें ये 3 FREE की स्पेशल खाद, छोटे से पौधे की हर डाल में खिलेंगे भर-भर के फूल, जाने नाम

अपराजिता के पौधे में डालें ये चीज

अपराजिता के पौधे की मिट्टी में डालने के लिए हम आपको माचिस की तीली के बारे में बता रहे है माचिस की तीली अपराजिता के पौधे की ग्रोथ और फूलों की पैदावार बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है माचिस की तीली में मौजूद सभी रसायनों में कीटनाशक के गुण होते हैं। जो पौधे को कीट बिमारियों से दूर रखते है जिससे पौधे की ग्रोथ बढ़ने में वृद्धि होती है। इसके अलावा अपराजिता के पौधे में सरसों की खली का इस्तेमाल भी जरूर करना चाहिए जिससे पौधे को जरुरी पोषक तत्व मिलते है।

कैसे करें उपयोग

अपराजिता के पौधे में माचिस की तीली का उपयोग बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपराजिता के पौधे की मिट्टी की गुड़हाई करनी है फिर गमले के साइड से थोड़ी सी मिट्टी निकाल कर सरसों की खली डालनी है इसके बाद एक रूपए वाली माचिस की तीली के बॉक्स में से 4 से 5 माचिस की तीली लेनी है फिर तीली को मिट्टी में दबा देना है और पानी की हल्की सिंचाई करनी है ऐसा करने से जब तक मिट्टी गीली रहेगी तब तक इसके रसायन पौधे की जड़ तक पहुंचते रहेंगे। जिससे पौधे को पोषण मिलेगा और पौधे में अनगिनत मात्रा में फूल खिलने लगेंगे।

यह भी पढ़े Gardening tips: मनी प्लांट को पानी देते समय पानी में डालें ये एक चीज, दोगुना तेजी से बढ़ेगी मनी प्लांट की बेल, एक भी पत्ता पीला नहीं पड़ेगा, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद