Gardening tips: सिर्फ एक चम्मच ये चीज गुड़हल के पौधे में फूंक देगी जान, ऐसे करें इस्तेमाल फूलों से लद जाएगी गुड़हल की हर डाल, जाने नाम

On: Thursday, February 13, 2025 1:00 PM
Gardening tips: सिर्फ एक चम्मच ये चीज गुड़हल के पौधे में फूंक देगी जान, ऐसे करें इस्तेमाल फूलों से लद जाएगी गुड़हल की हर डाल, जाने नाम

गुड़हल के पौधे को देखभाल के साथ पोषक तत्व से भरपूर उर्वरक की जरूरत भी होती है जिससे पौधे में कीट रोग लगने की समस्या से भी छुटकारा मिलता है और पौधें में फूल भी खूब खिलते है।

ये चीज गुड़हल के पौधे में फूंक देगी जान

फरवरी के महीने में गुड़हल के पौधे को खास देखभाल के साथ खास खाद भी देना चाहिए जिससे पौधे को भरपूर पोषण मिलता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो न केवल गुड़हल के पौधे को भरपूर मात्रा में पोषण देती है बल्कि पौधे को सफ़ेद कीट रोग और मिलीबग से भी कोसों दूर रखती है। इस चीज में अनगिनत मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते है जो पौधे को हर समस्या से छुटकारा दिलाते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening tips: सिर्फ 5 रूपए की ये चीज अपराजिता के पौधे में फूंक देगी जान, माली ने बताया की ऐसे करें इस्तेमाल और देखें जादुई कमाल, जाने नाम

फूलों से लद जाएगी गुड़हल की हर डाल

गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको बेकिंग सोडा के पाउडर के बारे में बता रहे है बेकिंग सोडा का पाउडर गुड़हल के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योकि बेकिंग सोडा में सोडियम होता है जो पौधे की वृद्धि के लिए बहुत जरुरी पोषक तत्व है इसके अलावा बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके मिट्टी का पीएच लेवल संतुलित किया जा सकता है जिससे पौधे में फूल अनगिनत मात्रा में खिलना शुरू हो जाते है। गुड़हल के पौधे में बेकिंग सोडा डालने से मिलीबग और सफ़ेद कीड़े भी पौधे में नहीं लगते है।

कैसे करें उपयोग

गुड़हल के पौधे में बेकिंग सोडा के पाउडर का उपयोग बहुत फायदेमंद और गुणकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा के पाउडर को डालना है फिर गुड़हल के पौधे की मिट्टी की खुरपी से गुड़हाई करके पौधे में बेकिंग सोडा वाले पानी को डालना है ऐसा करने से मिट्टी की गहराई में इसके तत्व पहुंचेंगे जिससे पौधे को भरपूर पोषण प्राप्त होगा ध्यान रहे इसका उपयोग सिर्फ एकबार ही करना है ऐसा करने से गुड़हल के पौधे में फूलों की पैदावार कई गुना मात्रा में बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़े Gardening tips: तुलसी के पौधे में एक चम्मच डालें ये FREE की चीज, निकलेगी नई-नई पत्तियां हरा-भरा-घना हो जाएगा छोटा-सा पौधा, जाने नाम

Leave a Comment