Gardening tips: मोगरे के पौधे में आधा चम्मच डालें ये चीज, सैकड़ों फूलों से भर जाएगा पौधा माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमल

On: Monday, May 26, 2025 9:00 PM
Gardening tips: मोगरे के पौधे में आधा चम्मच डालें ये चीज, सैकड़ों फूलों से भर जाएगा पौधा माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमल

मोगरे के पौधे के लिए ये चीज बेहद लाभकारी और साबित होती है ये मिट्टी की संरचना में सुधार करता है और पौधे में फूलों की संख्या को बढ़ाता है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

सैकड़ों फूलों से भर जाएगा मोगरे का पौधा

अक्सर नर्सरी से मोगरे का पौधा घर लाने के बाद अच्छे से ग्रोथ नहीं करता है और फूल भी नहीं देता है क्योकि इस पौधे को पोषक तत्व से भरपूर फर्टिलाइजर की जरूरत होती है जिससे पौधे में नई पत्तियां भी आती है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो मोगरे के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फयदेमंद साबित होती है। इस चीज को पौधे में डालने से पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को पोषण देते है ये पौधे के लिए आवश्यक पोषक तत्वों को अधिक उपलब्ध कराता है।

यह भी पढ़े अपराजिता के पौधे में डालें ये 1 गोली, गर्मियों में 10 दिन तक पानी देने की झंझट होगी खत्म छुट्टियों में जाएं बिना Tension के हरी फूलों से भरी रहेगी बेल

मोगरे के पौधे में डालें ये चीज

मोगरे के पौधे में डालने के लिए हम आपको साइट्रिक एसिड के बारे में बता रहे है साइट्रिक एसिड एक प्राकृतिक चेलेटिंग एजेंट के रूप में काम करता है जो पौधे को भारी धातुओं से बचाता है और उसके विकास को बेहतर बनाता है। साइट्रिक एसिड मिट्टी के पीएच को समायोजित करने में मदद करता है जो मोगरे के पौधे के लिए पोषक तत्वों के अवशोषण के लिए महत्वपूर्ण है। ये पौधे को कुछ बीमारियों से बचाने में भी मदद करता है जैसे की फफूंद और बैक्टीरिया के संक्रमण से बचाव करता है। मोगरे के पौधे में साइट्रिक एसिड का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

मोगरे के पौधे में साइट्रिक एसिड का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और गुणकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में आधा चम्मच साइट्रिक एसिड को घोलकर मोगरे के पौधे में डालना है ऐसा करने से पौधे को पोषण प्राप्त होगा जिससे पौधे फूल झड़ने, पत्तियां पीली पड़ने जैसी कई समस्या दूर होगी। ये पौधे में फूलों की पैदावार को कई गुना डबल कर देगा।

यह भी पढ़े Gardening tips: तुलसी के पौधे में आधा-आधा चम्मच डालें ये 3 चीज, हरी बरगद जैसी घनी होगी तुलसी, जाने पौधे को घना करने का राज

Leave a Comment