गुड़हल के पौधे को सर्दियों के इस मौसम में हरा-भरा और फूलों से लदा हुआ देखना चाहते है तो घर की बनी ये केमिकल फ्री खाद का उपयोग पौधे में जरूर करें तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
गुड़हल में ओस की नहीं फूलों की होगी बौछार
Gardening tips-गुड़हल का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए इसके फूल बहुत ज्यादा सुंदर और मनमोहक होते है सर्दियों के मौसम में गुड़हल के पौधे में फूलों की पैदावार कम हो जाती है क्योकि इस मौसम में ठंड बढ़ जाती है जिससे पौधे में भी कोहरे-पाले का असर होता है। लेकिन जनवरी के महीने में अगर आप गुड़हल के पौधे में ये केमिकल फ्री खाद डालेंगे तो फरवरी में गुड़हल का पौधा अनगिनत फूलों से भर जायेगा। इस खाद को आप अपने घर में ही आसानी से बना सकते है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
जनवरी में गुड़हल के पौधे में डालें ये चीज
जनवरी के महीने में हम आपको गुड़हल के पौधे में डालने के लिए एक चम्मच चाय पत्ती के साथ सब्जियों के छिलके, पीली हुई सरसों और खट्टी दही के बारे में बता रहे है इन सभी चीजों से बनी हुई केमिकल फ्री खाद गुड़हल के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है। इन सभी चीजों में कई पोषक तत्वों के गुण होते है जो सर्दियों के मौसम में भी गुड़हल के पौधे में फूलों की पैदावार और पौधे की ग्रोथ को कई गुना बढ़ाते है। इस खाद को आप अपने घर में बहुत आसानी से तैयार कर सकते है।
कैसे करें उपयोग
गुड़हल के पौधे में चाय पत्ती, सब्जियों के छिलके, पीली हुई सरसों और खट्टी दही से बनी केमिकल फ्री खाद का उपयोग बहुत उपयोगी और गुणकारी साबित होता है। इस खाद को तैयार करने के लिए एक कंटेनर में एक लीटर पानी, सब्जियों के छिलकों, एक चम्मच चाय पत्ती, एक चम्मच पीली हुई सरसों और आधा कप खट्टी दही को डालकर अच्छे से मिलाना है और 12 घंटे के लिए छोड़ देना है 12 घंटे बाद इस खाद को गुड़हल के पौधे की मिट्टी में गुड़ाई कर के डालना है। ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषण मिलेगा और फूलों की पैदावार बढ़ेगी।