ये चीज अपरजिता के पौधे में नीले फूल की पैदावार को बढ़ाने के लिए बहुत गुणकारी और उपयोगी साबित होती है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।
जनवरी में अपराजिता के पौधे में डालें ये चीज
जनवरी के महीने में अपराजिता का पौधा सूखने और मुरझाने लगता है क्योकि इस ठंडे मौसम में पौधे में ओस और पाले का बहुत ज्यादा असर पड़ता है और पोषक तत्व की कमी भी होने लगती है जिससे पौधे में फूलों की पैदावार भी घटने लगती है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो अपराजिता के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है क्योकि इस चीज में कई पोषक तत्वों के गुण होते है जो अपराजिता के पौधे को हरा भरा और फूलों से लदा करते है और बहुत ज्यादा पोषण देते है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

ढेरों फूलों से लद जाएगी बेल
जनवरी के महीने में अपराजिता के पौधे में डालने के लिए हम आपको कॉफी पाउडर के बारे में बता रहे है कॉफी पाउडर अपराजिता के पौधे के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। क्योकि कॉफी पाउडर में नाइट्रोजन, फॉस्फेट और पोटाश के पोषक तत्वों के गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होते है जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के साथ फूलों की पैदावार को भी बढ़ाने का काम करते है। अपराजिता के पौधे में कॉफी पाउडर डालने से सूखी पत्तियां भी हरी-भरी हो जाती है और मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ती है।
कैसे करें उपयोग
अपराजिता के पौधे में कॉफी पाउडर का उपयोग बहुत उपयोगिओ और गुणकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच कॉफी पाउडर को पानी में अच्छे से घोल लें फिर अपराजिता के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करने के बाद कॉफी पाउडर वाले पानी को अपराजिता के पौधे में डालें। ध्यान रहे इसका उपयोग सिर्फ महीने में एकबार ही करना है ऐसा करने से अपराजिता के पौधे में अनगिनत फूल खिलेंगे और पौधे की ग्रोथ तेजी से होगी।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।