1 रूपए की ये चीज गुड़हल-करी पत्ता के पौधे में लगे सफ़ेद कीड़ों का आंतक मिटा देगी, पहले इस्तेमाल करें फिर देखें कमाल, जाने नाम

ये चीज पौधों में लगे सफ़ेद कीड़ों का जड़ से सफाया करने में बेहद कारगर साबित होती है इस चीज का इस्तेमाल गार्डन में लगे सभी पेड़ पौधों में आसानी से कर सकते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

पौधों में कीड़ों का आंतक होगा खत्म

अक्सर पेड़ पौधों में मिलीबग और सफ़ेद कीड़ों का आतंक मचा हुआ होता है जिससे पौधे सही से पनप नहीं पाते है। इस कारण से फूलों और फलों का उत्पादन भी बहुत कम हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पेड़ पौधों में लगे सभी कीड़ों का नामोनिशान मिटा देती है। ये चीज आपको बाजार में किसी भी दुकान में आसानी से एक रूपए में मिल जाएगी। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े सर्दियों में तुलसी के पौधे में 1 चम्मच डालें ये चीज, सूखे पौधे में निकलेगी हरी-हरी पत्तियां हरा-भरा-खूब घना हो जायेगा पौधा, जाने नाम

पौधों में डालें ये चीज

हम आपको गुड़हल और करी पत्ता के पौधे में लगे सफ़ेद कीड़ो को जड़ से खत्म करने के लिए एक रूपए के शैम्पू और नीम के तेल के बारे में बता है। शैम्पू और नीम के तेल से बने घोल के स्प्रे से पौधे में लगे कीड़े हमेशा के लिए खत्म हो जाते है नीम का तेल कीटनाशक का काम करता है। क्योकि नीम के तेल में कई पोषक तत्वों के गुण होते है और शैम्पू की चिकनाहट और तत्व से भी पौधे के कीड़े मरते है। इन दोनों चीजों से बने घोल का इस्तेमाल पेड़ पौधों में लगे कीड़ों को खत्म करने के लिए जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

पौधों में लगे सफ़ेद कीड़ो को खत्म करने के लिए शैम्पू और नीम के तेल का उपयोग बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक रूपए वाले शैम्पू को डालना है साथ में एक चम्मच नीम के को भी डालकर अच्छे से मिक्स करना है मिक्स करने के बाद इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भरकर जिस भी पौधे में कीड़े लगे है उस पौधे मे स्प्रे करना है। स्प्रे करने से पौधे के कीड़े मरकर नीचे गिर जाएंगे।

यह भी पढ़े Gardening tips: सर्दियों में मोगरे का पौधा फूलों से भर जाएगा, माली ने बताया राज की पौधे में बस डालें एक चम्मच ये खाद, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment