ये चीज मनी प्लांट के लिए बहुत लाभकारी और असरदार साबित होती है इसमें कई तत्व के गुण होते है जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने का काम करते है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।
ढेरों पत्तियों से लद जाएगी मनी प्लांट की बेल
मनी प्लांट को घर में जरूर लगाना चाहिए इस पौधे को धन और सुख समृद्धि का पौधा माना जाता है कहते है ये पौधा जितना हरा भरा रहता है उतना ही घर के लिए शुभ साबित होता है अक्सर कई बार पोषक तत्व की कमी से मनी प्लांट की ग्रोथ कम हो जाती है और पत्तियां पीली पड़ने लगती है जिससे पौधा सही से ग्रो नहीं कर पाता है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो मनी प्लांट के लिए बहुत लाभकारी और गुणकारी साबित होती है क्योकि इस चीज में कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है टी चलिए विस्तार से जानते है कौन सी चीज है।
मनी प्लांट में डालें ये चीज
मनी प्लांट की मिट्टी या पानी में डालने के हम आपको बेकिंग सोडा के बारे में बता रहे है बेकिंग सोडा मनी प्लांट के लिए बहुत गुणकारी माना जाता है क्योकि बेकिंग सोडा में सोडियम और मैग्नीशियम के पोषक तत्व होते है ये पोषक तत्व मनी प्लांट की वृद्धि और स्वस्थ विकास में मदद करते है और इसके उपयोग से मिट्टी का pH स्तर भी बना रहता है। जिससे मनी प्लांट हरा भरा और खूब घना होता है मनी प्लांट के पौधे में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
मनी प्लांट के पौधे में बेकिंग सोडा का उपयोग बहुत फायदेमंद और उपयोगी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिलाना है फिर मनी प्लांट की मिट्टी की गुड़ाई करके बेकिंग सोडा वाले पानी को मिट्टी में डालना है साथ ही पौधे की पत्तियों में स्प्रे करना है ऐसा करने से पत्तियों में चमक आती है और पौधा तेजी से ग्रो करता है।