Gardening Tips: 2 महीने में एकबार जेड प्लांट की मिट्टी में एक चम्मच डालें ये चीज, चमकदार मोटी पत्तियों से घना होगा पौधा और निकलेगी नई पत्तियां

On: Tuesday, February 25, 2025 4:02 PM
Gardening Tips: 2 महीने में एकबार जेड प्लांट की मिट्टी में एक चम्मच डालें ये चीज, चमकदार मोटी पत्तियों से घना होगा पौधा और निकलेगी नई पत्तियां

ये चीज जेड प्लांट के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी होती है इसके इस्तेमाल से जेड प्लांट में नई-नई पत्तियां निकलने लगती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

चमकदार मोटी पत्तियों से घना होगा जेड प्लांट

जेड प्लांड को देखभाल के साथ-साथ अच्छी खाद की भी बहुत जरूरत होती है आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो जेड प्लांट को घना बनाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इन चीजों में कई तरह के पौष्टिक गुण मौजूद होते है जो जेड प्लांट को पोषण देने का काम करते है। ये चीजें जेड प्लांट में डालने के लिए आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी। इन चीजों का इस्तेमाल जेड प्लांट में 2 महीने में एकबार तो जरूर ही करना चाहिए तो चलिए जानते है कौन सी चीजें है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मोगरे के पौधे में डालें ये 3 FREE की स्पेशल खाद, छोटे से पौधे की हर डाल में खिलेंगे भर-भर के फूल, जाने नाम

2 महीने में एकबार जेड प्लांट में डालें ये चीज

जेड प्लांट में डालने के लिए हम आपको अंडे के छिलके का पाउडर और चॉक के बारे में बता रहे है। अंडे के छिलकों में कैल्शियम, पोटैशियम, और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते है जो जेड प्लांट के तने को मजबूत और पोषक तत्वों से भरपूर करते है और चॉक से मिट्टी में कैल्शियम की मात्रा बढ़ती है जिससे पौधे को पोषण मिलता है। चॉक मिट्टी के पीएच वैल्यू को सुधारने का काम करती है। जेड प्लांट में अंडे के छिलके का पाउडर और चॉक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

कैसे करें इस्तेमाल

जेड प्लांट में अंडे के छिलके का पाउडर और चॉक का उपयोगी बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका इस्तेमाल करने के लिए पहले जेड प्लांट की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर मिट्टी में आधा चम्मच अंडे के छिलके का पाउडर डालना है इसके बाद एक चम्मच चॉक के पाउडर को डालना है ध्यान रहे जेड प्लांट में इनका इस्तेमाल सिर्फ 2 महीने में एकबार ही करना है ऐसा करने से जेड प्लांट में नई और चमकदार पत्तियां आएंगी और पौधा घना होगा।

यह भी पढ़े Gardening Tips: नींबू के पौधे में गोबर की खाद के साथ डालें एक चम्मच ये चीज, अनगिनत नींबू से लद जाएगी हर डाल, गर्मियों में नहीं खरीदना पड़ेगा महंगा नींबू

Leave a Comment